Apple Shoes Auction: नीलाम हो रहा Apple ब्रांड का जूता, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Apple Shoes Auction: एप्पल ने 90 के दशक में कर्मचारियों के लिए तैयार किए थे खास तरह के जूते और कपड़े. अब इनमें से एक जोड़ी जूता किया जा रहा है नीलामा, नीलामी की कीमत जानकर हर कोई है हैरान.

Apple Shoes Auction: एप्पल ने 90 के दशक में कर्मचारियों के लिए तैयार किए थे खास तरह के जूते और कपड़े. अब इनमें से एक जोड़ी जूता किया जा रहा है नीलामा, नीलामी की कीमत जानकर हर कोई है हैरान.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Apple Shoes Auction

Apple Shoes Auction ( Photo Credit : News Nation)

Apple Shoes Auction: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल का नाम तो आपने सुना ही होगा. एप्पल के फोन से लेकर वॉच, लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट भी आपने इस्तेमाल किए होंगे. एप्पल ब्रांड के किसी भी प्रॉडक्ट को जब आपने इस्तेमाल किया होगा तो सिक्योरिटी से लेकर इसकी खूबियों ने आपका दिल जीत लिया होगा. लेकिन क्या आपने कभी एप्पल के जूते खरीदे हैं या फिर जूतों के बारे में सुना है. शायद नहीं. लेकिन ये सच है कि दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी अपने ब्रांड के शूज भी बना चुकी है. 

Advertisment

सुन कर आपको आश्चचर्य हो रहा होगा कि Apple के फुटवेयर भी आते हैं. लेकिन ये सच है कि एप्पल ने फुटवेयर भी हाथ आजमाया है. हालांकि ये बहुत शुरुआत दौर था. इसके बाद फिर एप्पल ने जूते बनाना बंद कर दिया. लेकिन इस सेगमेंट अपनी आमद जरूर दर्ज कराई थी. खास बात यह है कि एप्प्ल अपने शुरुआती दौर में बनाए जूतों को अब नीलाम कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा. 

एप्पल नीलाम कर रहा जूता
दरअसल एप्पल ने शुरुआती दौर में जो जूता बनाया था उसका मकसद अपने कर्मचारियों को यूनिफॉर्म करना था. हालांकि कंपनी से इसे आगे बढ़ाया नहीं. अब कंपनी उस जूते को नीलाम कर रही है. ये जूता 1990 के दशक में बनाया गया था. 

यह भी पढ़ें - OMG: भालुओं ने किसानों को बना दिया मालामाल! यूं बदल गई किस्मत

क्या है एप्पल शूज की खासियत
एप्पल ने इस शूज को ट्रेनर श्रेणी के तहत तैयार किया था. यानी ट्रेनिंग के दौरान जिस तरह के जूते पहने जाते हैं इसमें वो हर खास बात थी. यानी इन जूतों को रोजाना कई घंटों तक पहनने पर भी पैरों को ज्यादा तकलीफ नहीं होती है. ज्यादातर देर तक खड़े रहने पर शख्स के पैरों में दर्द नहीं होता है. ये जूते स्नीकर अल्ट्रा-रेयर हैं. सफेद रंग के इन जूतों को कैजुअल वियर के साथ कैरी किया जा सकता है. 

कितनी एप्पल शूज की बेस प्राइज
एप्पल के इस खास जूते की बेस प्राइज जानकर भी आप दंग रह जाएंगे. कर्मचारियों के लिए बने इस जूते को नीलाम करने के लिए कंपनी इसका आधार मूल्य 50,000 डॉलर रखा है यानी करीब 41 लाख रुपए से इसकी नीलामी शुरू होगी. 

बता दें कि एप्पल ने 1985 में अपने कर्मचारियों के फुटवेयर से लेकर कपड़ों तक को अलग से बनवाया था. ये जूते इसी कलेक्शन का हिस्सा है. हालांकि कंपनी बाद में प्रोडक्शन बंद कर दिया. यही नहीं एप्पल ने कभी अपने इस कलेक्शन को किसी ब्रांड के साथ टायअप कर के बेचने की कोशिश नहीं की है. अब इनमें से एक जोड़ी जूतों को नीलाम किया जा रहा है. ये जूते इतने पुराने होने की वजह से एक दम नए की तरह चमक नहीं रहे हैं. बल्कि इन पर कुछ दाग और गोंद के निशान देखे जा सकते हैं. यही नहीं इनके सोल में पीलापन देखने को मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • Apple नीलाम कर रहा अपना ब्रांडेड जूता
  • 1990 के दशक में कर्मचारियों के लिए किया गया था तैयार
  • एप्पल के इस जूते की नीलामी की बेस प्राइज 41 लाख रुपए है
apple shoes apple shoes price apple shoes auction apple shoes price in india Apple Product
      
Advertisment