Advertisment

OMG: भालुओं ने किसानों को बना दिया मालामाल! यूं बदल गई किस्मत

भालुओं की दोस्ती किसानों को मालामाल कर रही है. प्रशासन किसानों की मदद कर रहा है, देखिए कैसे किसान कमा रहे लाखों रुपये...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Coffee Cultivation

Coffee-Cultivation( Photo Credit : news nation)

Advertisment

भालूओं से दोस्ती दे रही लाखों का मुनाफा! खबर कोलंबिया से है, जहां किसान और भालू साथ मिलकर बंपर कमाई कर रहे हैं. आलम ये है कि अब खेत में मजदूरी करने वाले किसान, दुनियाभर में रोजगार दे रहे हैं. दरअसल हम सभी के लिए भालू एक खूंखार जंगली जानवर है, जिसे देख कर हम दूर भागते हैं. मगर कोलंबिया में ये तस्वीर बिल्कुल उलट है. वहां के किसानों के लिए भालू उनके सबसे करीबी दोस्त हैं, जिनका साथ उन्हें मालामाल बना रहा है. अब आप भी जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे?... तो चलिए जान लेते हैं... 

असल में कोलंबिया के किसानों के लिए अब भालू परिवार जैसे हैं, जिनके साथ वो बेखौफ घूमते हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि भालूओं को भी अब किसानों को कोई डर नहीं. प्रकृति और मनुष्य के बीच इस तरह का गहरा संबंध आज आपको शायद ही कहीं देखने मिले. ये रिश्ता बस यहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि इन्हीं भालूओं की वजह से कोलंबिया के किसान आज लाखों कमा रहे हैं. नतीजा ये है कि किसानों ने अपनी खेती का एक हिस्सा इन भालूओं के लिए खाड़ी छोड़ दिया है. कोलंबिया के पहाड़ी इलाकों में ये भालू बड़ी संख्या में आते हैं, और बिना किसी डर टहलते और आराम करते हैं. 

भालूओं की हिफाजत...

बता दें कि कोलंबिया के ये किसान दरअसल एक भालू संरक्षण कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जिनका मकसद भालू को विलुप्त होने से बचाना है. इसी के मद्देनजर कोलंबिया के किसानों ने लगभग अपनी 400 हेक्टेयर जमीन भालूओं के हिफाजत के लिए छोड़ दी है, जो उनकी सुरक्षा के लिए एक बहुत ही अहम कदम है. हालांकि इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं है, उल्टा ये लोग और भी ज्यादा फायदे में हैं. 

दरअसल कोलंबिया के पहाड़ी इलाकों में कॉफी का काफी अच्छा प्रोडक्शन होता है, जिनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है. ऐसे में भालू संरक्षण कार्यक्रम के भागीदार के नाते, उन्हें प्रशासन की तरफ से इससे जुड़ी आर्थिक मदद दी जा रही है. प्रशासन इन किसानों को कॉफी की खेती के लिए तमाम तरह के सामान उपलब्ध करवा रहा है, जिससे इनका खर्च बढ़ रहा है. साथ ही कॉफी का प्रोडक्शन भी काफी अच्छा हो रहा है, जिसे अब वे बाहर देश निर्यात कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. कोलंबिया के किसान इसका पूरा श्रेय भोलू को दे रहे हैं. उनका कहना है कि ये कमाल उनकी और भालूओं की दोस्ती के कारण संभव हो सका है... 

Source : News Nation Bureau

International News Viral News Bear Protection Program Coffee Production trending news Coffee Cultivation Colombian Farmer Colombian coffee growers benefit from truce with bear
Advertisment
Advertisment
Advertisment