पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 2 लोगों ने गंवाई जान

जिले के दक्षिण टोला क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई और बेटी का इलाज चल रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
झांसी के शख्स ने की आत्महत्या

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के दक्षिण टोला क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. इस घटना में मां और नवजात बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी का इलाज चल रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं ने रखा 'करवा चौथ' का व्रत, मौलवियों ने किया विरोध

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नरेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भूपटनगर मोहल्ले में रहने वाले संतोष गौतम की पत्नी अनामिका (30 साल) ने कथित तौर पर अपने पति से झगड़ा होने के बाद अपनी तीन साल की बेटी अंकिता और छह महीने के बेटे को जहर खिलाकर खुद भी खुद भी जहर खा लिया.

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था दरिंदा, मना करने पर जिंदा जलाया

उन्होंने बताया कि जहर खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान अनामिका और उसके छह महीने के बेटे की मौत हो गई. अंकिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की है.

Source : News Nation Bureau

Mau News suicide Uttar Pradesh uttar-pradesh-news mau Poison
      
Advertisment