लॉकअप से फरार आरोपी, 2 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने लिया भागने का डेमो

एक आरोपी को दुबारा गिरफ्तार किया ताकि वह दुबारा भाग कर दिखा सके.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
article collage 02

लॉकअप से आरोपी हुआ फरार( Photo Credit : news nation)

दुनिया में अलग अलग तरह के कारनामे होते रहते हैं. कुछ कारनामे बहुत अलग होते हैं जिनको देखकर इंसान हस्ता भी है और सोचने पर मजबूर भी हो जाता है और कुछ कारनामे चौकाने वाले होते हैं कि उन्हें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसा ही एक कारनामा पुणे की पुलिस के साथ हुआ है. एक आरोपी जेल से इस तरह फरार हुआ कि पुलिस भी सोचने पर हैरान हो गई. दरअसल मामला पुणे का है जहां पुलिस ने एक आरोपी को दुबारा गिरफ्तार किया ताकि वह दुबारा भाग कर दिखा सके. ये आरोपी पुणे के चाकन पुलिस स्टेशन में चोरी के आरोप में लाया गया था. आरोपी का नाम कुणाल बालु वीर है. सोमवार सुबह करीबन सात बजे आरोपी उस वक़्त फरार हो गया जब ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल बाथरूम गया हुआ था. आप भी देखें वीडियो 

Advertisment

 

यह भी पढ़ें- इस जिले में होली पर दामाद को रंग नहीं बल्कि बैठाया जाता है गधे पर, अजीब है परंपरा

जब कोई भी आरोपी के आस पास नहीं था उस वक़्त मौका परस्त हो कर आरोपी जेल से भाग निकला. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को 2 घंटे बाद दुबारा गिरफ्तार किया और आरोपी के भागने का डेमो भी करवाया. 

trending offbeat news latest offbeat news Offbeat Story Offbeat News
      
Advertisment