राजस्थान (Rajasthan) के टोंक जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सेल्फी लेने के चक्कर में तीन लोगों की जान चली गई. एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से बांध में बेटी गिर गई थी, जिसके बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई. घटना टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: देश का एक ऐसा गांव, जहां अनहोनी के डर से राखी नहीं बांधती बहनें.. हैरान कर देगी वजह
थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि गलवा बांध के पास सीमेंट के बने रैंप की ढलान पर सेल्फी लेने के दौरान एक लड़की का पांव फिसल जाने से वह बांध में गिर गई. उसे बचाने के लिए पिता और मां भी बांध में कूद गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाला यासीन गिरफ्तार, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह
उन्होंने बताया कि बांध के पास दंपती की स्कूटी, दो मोबाइल, मास्क और चप्पलें मिली हैं. मृतकों की पहचान मानसिंह नरूका (45), उनकी पत्नी संजू कंवर (43) और पुत्री लविता उर्फ तनू (17) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम जारी है.
Source : Bhasha