कोरोना वायरस (Coronavirus) का मुकाबला पूरा देश मिलकर कर रहा है. क्या बड़े और क्या बच्चे सबके अंदर इस वायरस को मात देने का जज्बा कूट-कूटकर भरा है. मुंबई (Mumbai) में तीन साल के बच्चे ने जो किया वो इसी जज्बे का परिचायक है. इस नन्हे कोरोना वॉरियर ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर सैल्यूट करने का मन करेगा. चलिए इस तीन साल के नन्हे वॉरियर की पूरी कहानी बताते हैं.
इस नन्हे वॉरियर का नाम है कबीर. उन्होंने इस उम्र में कप केक बनाया और फिर उसे बेचा. तीन साल का बच्चा कप केक बना सकता है ये सोचकर हैरान हो रहे होंगे ना. लेकिन यह सच है. कबीर ने कप केक बनाकर बेचा. उसे उम्मीद थी कि कप केक बेचकर उसे 10 हजार रुपए मिलेंगे. लेकिन उसे 10 हजार से पांच गुना रकम मिला. नन्हे कोरोना वॉरियर को 50 हजार रुपए मिले.
इसे भी पढ़ें: केले के पौधे पर उग आए बेहिसाब फल, लोगों ने बताया ईश्वर का चमत्कार... Video वायरल
इसके बाद बच्चा अपने माता-पिता के साथ मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा. उसने इस रकम को मुंबई पुलिस फाउडेंशन के नाम कर दिया. पुलिस और पब्लिक दोनों बच्चे के दरियादिली को सलाम कर रही है.
और पढ़ें:23 दिन के बच्चे ने कोरोना वायरस को चटाई धूल, दवाइयों के बजाए पीता था सिर्फ मां का दूध
यह वीडियो मुंबई पुलिस ने 13 मई को शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘देखें क्या बेक किया जा रहा है! इस 3 वर्षीय नन्हे बेकर, कबीर के पास मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. उसने अपनी कमाई से मुंबई पुलिस फाउंडेशन में अमूल्य योगदान दिया है. कभी हमारे इस नन्हे कोरोना वॉरियर से बड़े दिल वाला देखा है?’
आप भी इस वीडियो को देखिए...जिसकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं.
कबीर ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कमीश्नर को 50,000 रुपये भेंट किए. सोशल मीडिया पर कबीर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना काल में आए दिन ऐसी खूबसूरत और मनोबल बढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही है. आप भी कोरोना को हरा सकते है...घर में रहिए और सेफ रहिए.
Source : News Nation Bureau