Advertisment

खुदाई के दौरान 15 हजार साल पुराने हाथियों के पूर्वज मैमथ के अवशेष मिले, एयरपोर्ट बनाने के लिए खोदी जा रही है जमीन

खुदाई के दौरान यहां कई मैमथ के अवशेष मिल हैं. मैमथ को हाथियों का पूर्वज कहा जाता है, जो बरसों पहले हाथियों की तरह ही झुंड में चला करते थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
mammoth

मैमथ के अवशेष( Photo Credit : Facebook/Vagando con Mafedien)

Advertisment

मेक्सिको में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. फेलिप एंजेल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम के इस हवाई अड्डे को मेक्सिको सिटी से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बाहरी इलाके में बन बाहरी इलाके में बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट की नींव के लिए यहां बड़े स्तर पर खुदाई का भी काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- अंडरगारमेंट्स पहनकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रही नर्स के खिलाफ होगी कार्रवाई, जा सकती है नौकरी

खुदाई के दौरान यहां कई मैमथ के अवशेष मिल हैं. बता दें कि मैमथ को हाथियों का पूर्वज कहा जाता है, जो बरसों पहले हाथियों की तरह ही झुंड में चला करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाए गए मैमथ के अवशेष एयरपोर्ट के कंट्रोल टावर की नींव बनाने के लिए खोदी गई जमीन के नीचे से मिले हैं. खुदाई की जगह पर करीब 60 मैमथ के अवशेष और हड्डियां मिली हैं.

ये भी पढ़ें- क्वारंटीन सेंटर में बीयर नहीं मिलने पर बार डांसरों ने कपड़े उतार अंडरगार्मेंट्स में किया डांस, जमकर मचाया उत्पात

इनके अलावा वहां कुछ अन्य लुप्त हो चुके बाइसन, ऊंट, घोड़े जैसे जीवों और प्री-हिस्पैनिक काल में मरे इंसानों के भी अवशेष और हड्डियां मिली हैं. मेक्सिको के इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री (INAH) ने इस पूरे मामले पर बताया कि खुदाई के दौरान मिले मैमथ के अवशेष करीब 15 हजार साल पुराने हैं.

Source : News Nation Bureau

Offbeat News Mexico Big Elephant Mammoth Elephant Weird News
Advertisment
Advertisment
Advertisment