/newsnation/media/media_files/2025/09/11/nano-banana-trend-2025-09-11-22-58-59.jpg)
“नैनो बनाना” ट्रेंड Photograph: (x/@himantabiswa)
दुनियाभर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक नया एआई ट्रेंड छाया हुआ है. “नैनो बनाना ट्रेंड”. गूगल के Gemini द्वारा संचालित यह ट्रेंड यूजर्स को बेहद आसान तरीके से अपना, किसी सेलिब्रिटी या यहां तक कि पालतू जानवर का भी हाइपर-रियलिस्टिक 3D मिनिएचर फिगर बनाने की सुविधा देता है.
नहीं ज्यादा जरुरत है स्किल
इस ट्रेंड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए न तो किसी तकनीकी स्किल की जरूरत है और न ही पैसे खर्च करने की. बस एक फोटो और छोटा-सा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर कुछ ही सेकंड में बेहद असली दिखने वाला 3D फिगर तैयार हो जाता है. खास बात यह है कि ये फिगर पारदर्शी ऐक्रेलिक बेस और पैकेजिंग मॉकअप के साथ ऐसे दिखाई देते हैं, जैसे कोई महंगा कलेक्टिबल टॉय हो.
भारत में छाया हुआ ट्रेंड
भारत में भी इस ट्रेंड को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां तक कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपना 3D फिगर शेयर किया और कहा कि उनके युवा फॉलोअर्स ने उन्हें यह ट्राई करने के लिए प्रेरित किया. गूगल Gemini ने भी साफ किया है कि “इमेज क्रिएशन और एडिटिंग सभी के लिए मुफ्त” उपलब्ध है.
ऐसे बनाएं अपना नैनो बनाना 3D फिगर
- सबसे पहले Google Gemini (या Google AI Studio) खोलें.
- अपनी पसंद की कोई भी फोटो अपलोड करें.
- दिए गए स्पेशल प्रॉम्प्ट को कॉपी-पेस्ट करें, जिसमें 1/7 स्केल पर रियलिस्टिक फिगर, ऐक्रेलिक बेस और पैकेजिंग का जिक्र है.
- ‘Generate’ पर क्लिक करें और कुछ सेकंड इंतजार करें.
- तैयार नतीजे को देखें और अगर जरूरत हो तो प्रॉम्प्ट बदलकर नया फिगर बनाएं.
यह ट्रेंड इसलिए भी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि यह आसान, आकर्षक और सभी के लिए सुलभ है. यूजर्स न सिर्फ खुद का मिनिएचर बना रहे हैं बल्कि अपने दोस्तों, पालतू जानवरों और पसंदीदा हस्तियों के भी वर्चुअल फिगर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. स्पष्ट है कि “नैनो बनाना” केवल एक एआई ट्रेंड नहीं बल्कि डिजिटल दुनिया में कस्टमाइजेशन और क्रिएटिविटी का नया अध्याय बनकर उभर रहा है.
ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार महिला को देख हाथियों का झुंड हुआ कंफ्यूज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो