जर्मनी के म्यूनिख शहर के कई कब्रिस्तानों में हाल ही में रहस्यमयी स्टिकर्स पाए गए हैं, जिनमें क्यूआर कोड लगे हुए नजर आए. इन स्टिकर्स को कब्रों पर चिपकाया गया है, और जब इन्हें स्कैन किया जाता है तो दफनाए गए व्यक्ति का नाम और उसकी कब्र का स्थान शो होता है. यह अजीबोगरीब घटना म्यूनिख के वाल्डफ्रीडहॉफ, सेंडलिंगर फ्रीडहॉफ और फ्रीडहॉफ सोल्न कब्रिस्तानों में सामने आई है.
नई कब्रों पर भी स्टिक किए गए क्यूआर कोड
इन स्टिकर्स का आकार 5x3.5 सेंटीमीटर है, और ये हाल ही में पुरानी और नई दोनों कब्रों पर देखे गए हैं. आश्चर्यजनक रूप से ये स्टिकर्स सिर्फ दशकों पुरानी कब्रों पर ही नहीं, बल्कि हाल ही में बनाई गई उन कब्रों पर भी चिपकाए गए हैं, जिन पर फिलहाल सिर्फ लकड़ी का क्रॉस लगा हुआ है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस रहस्यमयी मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता क्रिश्चियन ड्रेक्सलर ने कहा कि अभी तक इस घटना के पीछे कोई ठोस पैटर्न नहीं मिला है. उन्होंने कहा, “हम इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि ये स्टिकर्स किसने और किस उद्देश्य से लगाए हैं.”
क्या इसके पीछे हैं साइबर क्रिमिनल?
इस घटना के कारण स्थानीय लोगों में डर और हैरानी का माहौल बना हुआ है. कई लोग सोच रहे हैं कि यह किसी संगठित समूह की हरकत हो सकती है, जो डिजिटल माध्यम से कब्रों का रिकॉर्ड रखने की कोशिश कर रहा है. वहीं, कुछ लोगों को यह भी आशंका है कि इसके पीछे किसी साइबर अपराधी का हाथ हो सकता है, जो इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल करने की योजना बना रहा हो.
पूरे शहर में बना चर्चा का विषय
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने इन स्टिकर्स को लगाने वाले व्यक्ति को देखा हो, तो वह तुरंत संबंधित कब्रिस्तान प्रशासन को सूचित करे. इसके अलावा, पुलिस QR कोड के डेटा का भी विश्लेषण कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह किसके द्वारा और किस मकसद से बनाया गया है. फिलहाल, यह मामला म्यूनिख में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस अनोखी घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हैं.
ये भी पढ़ें- “दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है”, वायरल वीडियो में दिखी अनोखी मां की ममता