/newsnation/media/media_files/2025/02/12/0PaRCkAfKzQqqXVpLuve.jpg)
स्नेक स्टोरी सिडनी Photograph: (Freepik)
सोचिए, आप अपने घर के बाहर जाएं और वहां आपको एक-दो नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा जहरीले सांप रेंगते हुए दिखें, तो आपके ऊपर क्या बीतेगी? जाहिर सी बात है कि आप सहम से जाएंगे. कुछ ऐसा ही हुआ डेविड स्टेन के साथ, जब उन्होंने अपने गार्डन में रखे मल्च (लकड़ियों के ढेर) में 6 सांपों को एक साथ देखा. घबराए स्टेन ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया और जब सांप पकड़ने वाले वहां पहुंचे तो सामने का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
एक साथ मिले 100 से ज्यादा सांप
स्नेक कैचर डायलन कूपर मौके पर पहुंचे और उन्होंने 5 वयस्क रेड-बेली ब्लैक स्नेक और उनके साथ 97 नवजात सांपों को एक बैग में पैक किया. इतना ही नहीं, जब तक यह रेस्क्यू अभियान चल रहा था, दो वयस्क मादा सांपों ने बैग के अंदर ही 29 और बच्चों को जन्म दे दिया. रेप्टाइल रिलोकेशन सिडनी के मालिक कोरी केरेवारो ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांपों का एक जगह मिलना बेहद दुर्लभ घटना है. इससे पहले उन्होंने अधिकतम 30 नॉन-वेनमस कार्पेट पाइथन एक साथ देखे थे, लेकिन रेड-बेली ब्लैक सांपों का इतनी भारी संख्या में होना हैरान करने वाला था.
सांप क्यों जमा हुए एक साथ?
सांपों के एक्सपर्ट और लेखक स्कॉट ईपर ने बताया कि ये सांप या तो सुरक्षा के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे या फिर उनके लिए उपयुक्त बॉर्न प्लेस की कमी थी. आमतौर पर इस प्रजाति के सांप 4 से 35 बच्चे देते हैं, लेकिन यहां जो हुआ वह असामान्य था.
सांपों को कहां छोड़ा गया?
इतनी बड़ी संख्या में सांपों के मिलने से स्थानीय लोग परेशान हो गए थे, लेकिन अधिकारियों ने सभी सांपों को एक सुरक्षित राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने की अनुमति दी. केरेवारो ने बताया, “100 सांपों को एक बार में जंगल में छोड़ना चिंता का विषय हो सकता था, लेकिन हमने उन्हें एक ऐसे स्थान पर छोड़ा जहां इंसानों से उनका कोई संपर्क नहीं होगा.”
स्टेन अब तुरंत हटाएंगे मल्च
डेविड स्टेन ने इस घटना के बाद फैसला किया है कि वह जल्द से जल्द अपने गार्डन से मल्च (लकड़ियों के ढेर) हटवा देंगे. विशेषज्ञों ने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर यह ढेर ऐसे ही पड़ा रहा तो सांप दोबारा लौट सकते हैं. यह घटना उन लोगों के लिए एक चेतावनी हो सकती है जो अपने घरों के आसपास लकड़ी के बुरादे या कचरे का ढेर लगाकर रखते हैं. क्या पता, उसमें कितने सांप छुपे हों.
ये भी पढ़ें- इस फूल की गंध से ऑस्ट्रेलियाई लोग हुए परेशान, साल में कई बार खिलते हैं