/newsnation/media/media_files/2025/09/02/miss-teen-crown-2025-09-02-10-39-05.jpg)
Miss Teen International 2025 Photograph: (Social Media)
राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का भव्य आयोजन पूरा विश्व देख रहा था. यह प्रतियोगिता विश्व की सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मानी जाती है. इस बार प्रतियोगिता में 24 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत परिचय राउंड से हुई. इसके बाद स्विमवियर राउंड, ओपनिंग राउंड और प्रश्नोत्तर सहित कई राउंड हुए. सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन स्पेन की लोरेना रूइज ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व से जूरी और दर्शकों का दिल जीत लिया और खिताब अपने नाम किया.
विजेताओं में भारत की काजिया लिज मेजो ने फर्स्ट रनर-अप का स्थान हासिल किया. वहीं, कोलंबिया की वलेरिया मोरालेस दूसरी, प्यूर्टो रीको की साब्रिना मारिया फेलिसियानो तीसरी और मेक्सिको की ग्रेशिया नोवेलो चौथे स्थान पर रहीं.
बेहद सफल रही ये प्रतियोगिता
कार्यक्रम के होस्ट और मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद ने कहा कि जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में इस आयोजन से भारत की समृद्ध संस्कृति, कला और फैशन को दुनिया के सामने पेश करने का अवसर मिला. उन्होंने बताया कि यह आयोजन भारत की फैशन इंडस्ट्री की वैश्विक पहचान को मजबूत करता है.
नेशनल पीआर हेड सर्वेश कश्यप ने भी आयोजन की सफलता की सराहना की और बताया कि उच्चस्तरीय प्रशासनिक सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था की वजह से यह आयोजन ऐतिहासिक रहा. उन्होंने यह घोषणा भी की कि आगामी अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की मेजबानी करेगा, जिसमें लगभग 75 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी.
इस आयोजन ने जयपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक समृद्धि को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया. ग्लैमआनंद ग्रुप के आयोजन ने न केवल प्रतियोगिता का आयोजन किया, बल्कि भारत की कला, परंपरा और फैशन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में शामिल सभी देशों की प्रतिभागियों ने भारतीय आतिथ्य और भव्य आयोजन की बहुत तारीफ की.
यह भी पढ़ें- नंगे पांव बप्पा के दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, देखकर फैंस हुए इंप्रेस, बोले- 'ये है असली भारतीय आदमी'
यह भी पढ़ें- वो स्टार जिसकी घर में मूर्ती रखते हैं लोग, रोज करते हैं पूजा, देखकर एक्टर को लगता है डर