सिर्फ सैंडविच खाने के लिए टेक्सास से न्यूयॉर्क पहुंचा शख्स, शेयर की जर्नी की पूरी कहानी

क्या हम शानदार फूड्स खाने के लिए भी दूर जा सकते हैं? आम लोग तो ऐसा नहीं कर सकते लेकिन खाने के शौकीन ये जरूर कर सकते हैं. ऐसा ही एक फूड लवर सैंडविच के लिए एक शहर से दूसरे शहर चला गया.

क्या हम शानदार फूड्स खाने के लिए भी दूर जा सकते हैं? आम लोग तो ऐसा नहीं कर सकते लेकिन खाने के शौकीन ये जरूर कर सकते हैं. ऐसा ही एक फूड लवर सैंडविच के लिए एक शहर से दूसरे शहर चला गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
man travel eat sandwich

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

फूडी लोगों के लिए स्वादिष्ट खाने की तलाश में कोई दूरी मायने नहीं रखती और खर्च की भी परवाह नहीं होती. ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सिर्फ एक सैंडविच खाने के लिए न्यूयॉर्क की फ्लाइट पकड़ ली.

Advertisment

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लियो स्केपी ने अपनी इस अनोखी जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया. स्केपी ने बताया कि यह आइडिया उनकी बहन का था, जिसने उन्हें न्यूयॉर्क के मशहूर “लेनविच” रेस्टोरेंट के सीजर रैप के बारे में बताया.

13.99 डॉलर का सैंडविच और 1000 डॉलर की यात्रा

यह सीजर रैप 13.99 डॉलर (करीब 1223 रुपये) का है, जिसमें ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट, पार्मेज़ान चीज़, रोमेइन लेट्यूस, क्राउटन और सीज़र ड्रेसिंग का मेल है. इसे चखने के लिए स्केपी अपनी बहन और कजिन के साथ डलास से न्यूयॉर्क रवाना हुए और उसी दिन वापस लौट आए.

अपनी यात्रा की प्लानिंग शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “एक फ्लाइट दोपहर 12 बजे न्यूयॉर्क पहुंचती है और शाम 5 बजे वापसी की फ्लाइट है, जिससे हमारे पास एयरपोर्ट से बाहर निकलने, रैप खाने और फिर वापस जाने का पर्याप्त समय रहेगा.” इस यात्रा के दौरान, स्केपी पूरी तरह ब्लैक आउटफिट में थे और उन्होंने मजाक में कहा कि वे “सिर्फ सैंडविच के लिए क्यूट दिखना चाहते थे.”

कई डिशेज़ का उठाया लुप्त

न्यूयॉर्क के फ्लैटिरॉन डिस्ट्रिक्ट स्थित “लेनविच” पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ क्लासिक और पिकांटे वर्जन के सीज़र रैप का स्वाद चखा, बल्कि चिमिचुरी सैंडविच, क्रिस्पी फ्राइज़ और दो स्पेशल “लेनविच हीरोज” भी ट्राई किए. इनमें पास्ट्रामी, कॉर्न बीफ, स्विस चीज़, कोलेस्लॉ और थाउजेंड आइलैंड ड्रेसिंग का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था.

इतना ही नहीं स्केपी ने अपने सफर की यादें ताजा रखने के लिए चार सैंडविच पैक करके अपने डफल बैग में रख लिए और वापस टेक्सास पहुंचते ही एक सैंडविच खा लिया. इस पूरी ट्रिप पर उनकी फ्लाइट खाने और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च मिलाकर 1000 डॉलर (करीब 81,000 रुपये) से ज्यादा आया.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी राय दी है. कुछ लोगों ने कहा कि ये पैसों की बर्बादी है तो कुछ लोगों ने कहा कि ये सब वीडियो बनाने के लिए किया गया है, अगर उन्होंने इतने पैसे खर्च किए हैं तो अकेले इस वीडियो के जरिए ही वे कई लाख रुपये कमा लेंगे. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि लोगों के पास सिर्फ पैसे की बर्बादी गलत जगह ही होता है. वो अमीर हैं, कुछ भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

sandwich offbeat Offbeat Latest News Offbeat Hindi News newyork newyork news Offbeat News In Hindi Best Sandwich Maker
      
Advertisment