क्या आप किसी भुतहा घर में रात बिता सकते हैं? जहां तक हमारा मानना है कोई सामान्य व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस तरह के चुनौती लेने के लिए तैयार रहते हैं. जैसे अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने ये चैलेंज स्वीकार किया है. शख्स ने अपने साथ घटी डरावनी घटनाओं को शेयर किया है, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
Reddit यूजर @lagrimas333 ने बताया कि उसने 1870 के दशक का एक पुराना घर किराए पर लिया था, जो उसे किसी भूतों के अड्डे से कम नहीं लगा. उसने और उसके रूममेट्स ने इस घर में ऐसी रहस्यमय चीजे महसूस कीं, जिनसे उन्हें यकीन हो गया कि यह घर भूतिया है और इस घर में भूतों का डेरा है. यहां भूत रात में घूमते रहते हैं.
रातभर चलता रहा रहस्यमय साया
यूजर ने बताया कि घर में अजीबो-गरीब आवाज़ें सुनाई देती थी, जैसे कोई सीढ़ियों पर तेजी से दौड़ रहा हो या हॉलवे में किसी की आहट आ रही हो. कई बार उन्हें काले साये भी दिखाई देते थे. एक बार उसके रूममेट ने उसे बताया कि रातभर उसके कमरे के दरवाजे पर किसी इंसान की काली परछाई खड़ी थी. जब उसने पूछा कि क्या रात में किसी को बुलाया था, तो Reddit यूजर ने जवाब दिया, “नहीं, मैं तो पूरी रात अकेला था.”
खुद-ब-खुद बंद हुआ तहखाने का दरवाजा
इस डरावने अनुभव में सबसे खौफनाक घटना तब हुई जब एक पुराना तहखाने का दरवाजा अपने आप तेज आवाज के साथ बंद हो गया. यह दरवाजा एक ढंके हुए पोर्च में था, इसलिए यह हवा से बंद नहीं हो सकता था. इसके अलावा इस घर में एक 1890 का अखबार मिला, जिसमें एक हत्यारे को फांसी देने की खबर छपी थी. Reddit यूजर को शक है कि यह घर उसी अपराध से जुड़ा हो सकता है, जिससे यह भूतिया बन गया.
नए घर में नहीं मिली डरावनी vibes!
इस खौफनाक अनुभव के बाद यूजर ने एक नया घर खरीदा, जो 1891 का विक्टोरियन स्टाइल घर है. हालांकि, इस घर में अब तक कोई भूतिया गतिविधि नहीं दिखी, सिर्फ एक स्पाइडर-मैन ग्लव और पुराने बॉबी पिन ही मिले. हालांकि, Reddit यूजर ने यह भी बताया कि इस घर में कम से कम एक इंसान की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई डरावनी घटना नहीं घटी.
ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!
भूतों को लेकर क्या कहता है साइंस?
हालाकि, हम आपको स्पष्ट कर दें कि विज्ञान आज भी भूत-प्रेत की कहानियों पर विश्वास नहीं करता है. विज्ञान के अनुसार ये सभी बातें भ्रम हैं और इंसानों के ब्रेन निर्भर करती हैं. विज्ञान की दृष्टि से भूत-प्रेत की सच्चाई के बारे में आज तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल पाया है.