भारत में तेजी से बढ़ रही है अमीरों की लिस्ट, देश में अब इतने अरबपति

अब हमारे देश में अरबपतियों की संख्या 100 को पार कर 200 के करीब पहुंच गई है. ऐसा कुछ ही सालों में हुआ है. जिसके बाद भारत अमीर देशों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गया है.

अब हमारे देश में अरबपतियों की संख्या 100 को पार कर 200 के करीब पहुंच गई है. ऐसा कुछ ही सालों में हुआ है. जिसके बाद भारत अमीर देशों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
List of billionaires in India

भारत में अरबपतियों की लिस्ट Photograph: (Freepik AI)


भारत में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब हमारे देश में अरबपतियों की कुल संख्या 191 तक पहुंच गई है. इन सबसे अमीर लोगों की संयुक्त संपत्ति लगभग 100 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुकी है. नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, साल 2024 में 26 नए अरबपति इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.

Advertisment

बीते छह साल में अरबपतियों की संख्या में जबरदस्त उछाल

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह सालों में भारत में अरबपतियों की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है. साल 2025 में 191 तक नंबर्स पहुंच चुका है. इतना ही नहीं, कुल संपत्ति के मामले में भारतीय अरबपति अब वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर चीन का स्थान है.

1 करोड़ डॉलर से अधिक संपत्ति वाले अमीर भी बढ़े

केवल अरबपतियों की संख्या ही नहीं, बल्कि 1 करोड़ डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) से अधिक संपत्ति रखने वाले अमीरों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब ऐसे 85,698 लोग हैं, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ डॉलर से अधिक है. यही नहीं, अगले तीन वर्षों में यह संख्या बढ़कर 94,000 तक पहुंचने का अनुमान है.

भारत बन रहा है वैश्विक संपत्ति निर्माण का केंद्र

Knight Frank India के चेयरमैन शिशिर बैजल का कहना है कि भारत में अमीरों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि यह दिखाती है कि देश की लॉन्ग-टर्म अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. इसके अलावा, नए निवेश अवसरों, आर्थिक विकास और बड़े बाजार के विस्तार ने भारत को वैश्विक संपत्ति निर्माण के मामले में एक महत्वपूर्ण केंद्र बना दिया है.

अमेरिका और चीन के बाद भारत का दबदबा

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा सुपर रिच (HMWI – High Net Worth Individuals) अमेरिका में हैं. अमेरिका में ऐसे 9 लाख से अधिक अमीर हैं, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा है. इसके बाद चीन में 4.7 लाख HMWI हैं. भारत इस लिस्ट में 85,698 अमीरों के साथ तीसरे स्थान पर है. जापान में इस कैटेगरी में लगभग 65,000 लोग हैं.

भारत में अमीरों की बढ़ती संख्या क्यों मायने रखती है?

एक्सपर्ट का मानना है कि देश की आर्थिक मजबूती, स्टार्टअप और बिजनेस में बढ़ते निवेश, शेयर बाजार की मजबूती और नई आर्थिक नीतियों की वजह से भारत में संपत्ति का निर्माण तेजी से हो रहा है. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो भारत आने वाले वर्षों में अमीरों की संख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- प्रोफेसर के साथ संबंध बनाने पर भड़का बॉयफ्रेंड, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी ऐसे स्क्रीनशॉट्स

INDIA America china Knight Frank India indian richest list List of billionaires in India
      
Advertisment