Bahubali LIVE: खौफ और हिम्मत की चरम परीक्षा, बाहुबली लाइव में इस शनिवार दिखेगा क्रांति ‘ड्रिलमैन’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला हुनर

Bahubali LIVE: न्यूज़ नेशन टीवी के चर्चित शो “बाहुबली LIVE” में इस शनिवार दर्शकों को क्रांति ड्रिलमैन का ऐसा रूप देखने को मिलेगा, जो कमजोर दिल वालों के लिए तो बिल्कुल नहीं है.

Bahubali LIVE: न्यूज़ नेशन टीवी के चर्चित शो “बाहुबली LIVE” में इस शनिवार दर्शकों को क्रांति ड्रिलमैन का ऐसा रूप देखने को मिलेगा, जो कमजोर दिल वालों के लिए तो बिल्कुल नहीं है.

author-image
Shailendra Pandey
New Update
Kanti Drillman Bahubali LIVE Saturday Night News Nation TV

Bahubali LIVE

Bahubali LIVE: भारत में हुनर की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनका टैलेंट देखकर दिल भी दहल जाता है और आंखें भी भरोसा नहीं कर पातीं. ऐसे ही बेहद खतरनाक और असाधारण कलाकार हैं क्रांति ‘ड्रिलमैन’, जो अपने जानलेवा स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं.

Advertisment

न्यूज़ नेशन टीवी के चर्चित शो “बाहुबली LIVE” में इस शनिवार दर्शकों को क्रांति ड्रिलमैन का ऐसा रूप देखने को मिलेगा, जो कमजोर दिल वालों के लिए तो बिल्कुल नहीं है. यह सिर्फ़ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि मौत को बेहद करीब से चुनौती देने का साहसिक प्रदर्शन है.

क्रांति ड्रिलमैन ने मंच पर आग खाकर यह साबित किया कि डर उनके लिए सिर्फ़ एक शब्द है. इसके बाद उन्होंने सिर से लकड़ी पर कील ठोककर दर्शकों को हैरानी में डाल दिया. खतरे की हद तो तब पार हो गई, जब उन्होंने गले में तलवार डालकर, एक प्रॉप में टंगी 5-5 लीटर की दो पानी की बोतलों के साथ उठक-बैठक लगाई. यही नहीं, आंखों पर पट्टी बांधकर, एक लड़की को लिटाया गया और क्रांति ने हथौड़े से तरबूज और नारियल तोड़े . एक छोटी सी चूक और बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने सिर से तरबूज फोड़कर, एक उंगली से हरा नारियल तोड़कर, और यहां तक कि जीभ से चलते हुए पंखे रोककर अपने अद्भुत नियंत्रण और साहस का परिचय दिया.

सबसे खौफनाक पल तब आया, जब क्रांति ने गले में तलवार डालकर मिनी ट्रक खींचने जैसा जानलेवा स्टंट भी किया, जिसे देखकर स्टूडियो में मौजूद हर शख्स सन्न रह गया.

बाहुबली LIVE सिर्फ़ ताक़त या स्टंट का शो नहीं है, यह उन कलाकारों की कहानी है जो हर रोज़ अपनी जान जोखिम में डालकर अपने हुनर को ज़िंदा रखते हैं. क्रांति ड्रिलमैन का यह एपिसोड दर्शकों को हैरान भी करेगा और सोचने पर भी मजबूर करेगा कि इंसानी हिम्मत की कोई सीमा नहीं होती.

Bahubali Live, शनिवार, रात 8:58 बजे, सिर्फ़ News Nation TV पर.

देखना न भूलें — क्योंकि यहां दिखते हैं भारत के असली बाहुबली.

Bahubali LIVE
Advertisment