ये कीड़ा करता है 'गोलीबारी', जद में आते ही मारे जाते हैं दुश्मन!

सोशल मीडिया पर एक कीड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कीड़े का अटैकिंग सिस्टम देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस कीड़े को देखकर हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर एक कीड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कीड़े का अटैकिंग सिस्टम देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस कीड़े को देखकर हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bombardier beetle

बॉम्बॉर्डियर बीटल Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब कीड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इस कीड़े पर कोई अटैक करता है, तो यह अपनी बॉडी से तेजी से गैस रिलीज करता है, मानों वह गोली चला रहा हो. इस गैस का प्रभाव इतना तेज होता है कि जो भी कीड़ा इसकी जद में आता है, वह तुरंत मारा जाता है. मतलब आप समझ लीजिए कि उस कीड़े की मौत पक्की हो जाती है. 

Advertisment

क्या है यह रहस्यमयी कीड़ा?

बता दें कि यह कीड़ा “बॉम्बार्डियर बीटल” (Bombardier Beetle)हैं. यह बीटल अपनी डिफेंस मैकेनिज्म के लिए जाना जाता है और जब इसे खतरा महसूस होता है, तो यह 100 डिग्री सेल्सियस तक गर्म केमिकल्स का विस्फोट करता है. यह केमिकल दुश्मन को चोट पहुंचाने और खुद को बचाने के लिए निकालता है. 

कैसे करता है ये कीड़ा गोलीबारी?

बॉम्बार्डियर बीटल के शरीर में दो अलग-अलग केमिकल्स (हाइड्रोक्विनोन और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड) मौजूद होते हैं, जो जब आपस में मिलते हैं, तो तेज गर्मी पैदा करते हैं और विस्फोट की तरह बाहर निकलते हैं. यह प्रक्रिया इतनी तेज होती है कि ऐसा लगता है जैसे यह कोई गोली चला रहा हो. यही कारण है कि इस वायरल वीडियो को देखकर लोग इसे किसी रहस्यमयी या एलियन कीड़े से जोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो

लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. इस कीड़े को देखने के बाद लोगों ने कहा कि इसे तो पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए. ये तो पाकिस्तान के आतंकियों को एक अटैक में मार देंगे. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब गजब अटैकिंग सिस्टम काम कर रहा है. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- बिल्ली का दरवाजा खोलने का अंदाज देख लोग हो जाएंगे फैन, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Offbeat News Offbeat Latest News Offbeat Hindi News insects Offbeat News In Hindi Bombardier beetle
Advertisment