Independence Day के मौके पर युवक ने कुछ इस तरह दी देशभक्ति की मिसाल

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए किसी पर्व से कम नहीं होता है. इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है.

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए किसी पर्व से कम नहीं होता है. इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Abhishek Gautam

Abhishek Gautam

Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन देशभर में तिरंगा फहराकर और देशभक्ति से भरे संदेश भेजकर अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है.आजादी के इस पर्व पर देशभर में तिरंगा लहराने और देशभक्ति के रंग में रंगने की तैयारियां जोरों पर है. स्कूल, कॉलेज सोसायटी और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं इस मौके पर एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उसने 11 महापुरुषों और 559 सैनिकों के नाम गुदवाएं है. 

559 सैनिकों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें

Advertisment

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हापुड़ के अभिषेक गौतम की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 559 सैनिकों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें गुदवाकर देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गेट और शहीद स्मारक के टैटू भी बनवाए है. 

 इन 11 महापुरुषों की तस्वीरें शामिल

उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर लिखवाए नाम उन 559 जवानों के हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने 11 महापुरुषों की तस्वीरें भी दवाई हैं, जिनकी कहानियां हम बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं, जिनमें चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और महात्मा गांधी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मरने के बाद भी बढ़ता है इंसान के शरीर का यह हिस्सा, लटक जाता है नीचे

देशवासियों को दी शुभकामनाएं 

उन्होंने आगे बताया कि इंडिया गेट और शहीद स्मारक की तस्वीरें भी अपने शरीर पर अंकित करवाई हैं. अभिषेक ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद भी हर भारतीय के मन में देशभक्ति की यही भावना बनी रहनी चाहिए.

independence-day offbeat latest offbeat news 15 august independence day Offbeat Trending News Offbeat Latest News Offbeat News In Hindi Independence Day 2025
Advertisment