/newsnation/media/media_files/2025/08/13/abhishek-gautam-2025-08-13-19-38-57.jpg)
Abhishek Gautam
Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन देशभर में तिरंगा फहराकर और देशभक्ति से भरे संदेश भेजकर अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है.आजादी के इस पर्व पर देशभर में तिरंगा लहराने और देशभक्ति के रंग में रंगने की तैयारियां जोरों पर है. स्कूल, कॉलेज सोसायटी और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं इस मौके पर एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उसने 11 महापुरुषों और 559 सैनिकों के नाम गुदवाएं है.
559 सैनिकों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हापुड़ के अभिषेक गौतम की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 559 सैनिकों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें गुदवाकर देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गेट और शहीद स्मारक के टैटू भी बनवाए है.
#WATCH | Hapur, Uttar Pradesh: Abhishek Gautam says, "The names inscribed on my body are of those 559 brave soldiers who sacrificed their lives while protecting our country in Kargil... There are pictures of 11 great men whose stories we have been reading in books since… https://t.co/qJprwGVL0kpic.twitter.com/HKSduGkOOv
— ANI (@ANI) August 13, 2025
इन 11 महापुरुषों की तस्वीरें शामिल
उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर लिखवाए नाम उन 559 जवानों के हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने 11 महापुरुषों की तस्वीरें भी दवाई हैं, जिनकी कहानियां हम बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं, जिनमें चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और महात्मा गांधी शामिल हैं.
#WATCH | Hapur, Uttar Pradesh: Abhishek Gautam from Hapur has tattooed the names of 559 soldiers who laid down their lives in the line of duty, on his body. There are also images of Bhagat Singh, Mahatma Gandhi, Rani Laxmi Bai, Shivaji and India Gate, among others, on his body.… pic.twitter.com/X2dnGADoKb
— ANI (@ANI) August 13, 2025
ये भी पढ़ें- मरने के बाद भी बढ़ता है इंसान के शरीर का यह हिस्सा, लटक जाता है नीचे
देशवासियों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने आगे बताया कि इंडिया गेट और शहीद स्मारक की तस्वीरें भी अपने शरीर पर अंकित करवाई हैं. अभिषेक ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद भी हर भारतीय के मन में देशभक्ति की यही भावना बनी रहनी चाहिए.