/newsnation/media/media_files/2025/02/25/zjhJjcJEcGoIEpju5ZjZ.jpg)
लॉस्ट जॉब ड्यू टू स्पैम कॉल Photograph: (SM)
आजकल अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स को नजरअंदाज करना आम बात है. स्पैम कॉल्स, टेलीमार्केटिंग और फ्रॉड से बचने के लिए लोग ऐसे कॉल्स को रिसीव करने से कतराते हैं. ज्यादातर लोग अनजान नंबरों को वॉइसमेल में जाने देते हैं और केवल उन्हीं कॉल्स को वापस करते हैं, जिनमें कोई वैलिड मैसेज छोड़ा गया हो. हाल ही में एक Reddit यूजर के साथ ऐसा वाकया हुआ जिसने उसे एक बड़ी नौकरी के मौके से वंचित हो गया. शख्स ने काफी कोशिश किया कि उससे ये मौका मिल जाए लेकिन तब तक उसके हाथ से एक बड़ा ऑफर निकल चुका था.
एक गलती से हुआ बड़ा नुकसान
यह शख्स लगातार अमेरिका से आ रहे अनजान कॉल्स को स्पैम समझकर अनदेखा करता रहा. लेकिन जब उसने Truecaller पर चेक किया, तो पता चला कि ये कॉल्स Amazon की रिक्रूटमेंट टीम के थे.
यूजर ने बताया कि 7 फरवरी को उसे पहला कॉल आया था, लेकिन उसने उसे रिसीव नहीं किया. 24 फरवरी को उसने गलती से एक कॉल उठा लिया, लेकिन उसे स्पैम समझकर तुरंत काट दिया. जब बार-बार उसी नंबर से कॉल आने लगे, तो उसने नंबर की जांच की और पाया कि ये कॉल्स Amazon की जॉब ऑफर से जुड़े थे.
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/jYQYhepxPoIlcFYIOHEo.jpg)
कॉल बैक करने पर मिला ठेंगा
यह जानने के बाद उसने तुरंत उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसे “यह नंबर मॉनिटर नहीं किया जाता” जैसा ऑटोमैटिक मैसेज मिला. इतना ही नहीं, कॉल करने के लिए उसे एक छोटा शुल्क भी चुकाने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें- देखने के लिए लग रही है हर रोज भीड़, एक फोटो बना टूरिस्ट डेस्टिनेशन
तो घटना से क्या मिली सीख?
यह घटना उन सभी के लिए एक सीख है, जो अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स को नजरअंदाज कर देते हैं. हर अनजान कॉल स्पैम नहीं होता, और किसी भी बड़े मौके को खोने से बचने के लिए कम से कम Truecaller या किसी अन्य वेरिफिकेशन टूल से नंबर की पहचान कर लेनी चाहिए. कौन जाने, अगला कॉल आपके करियर का सबसे बड़ा मौका साबित हो.
ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!