हवाई यात्रा के समय किसी भी फ्लाइट में एयर होस्टेस की काफी अहम भूमिका रहती है. ऐसे में अगर हवाई यात्रा के दौरान कोई एयर होस्टेस नौकरी छोड़ने की बात करने लगे तो क्या होगा. ऐसा ही मामला इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, हुआ यूं कि हवाई यात्रा के दौरान एक एयर होस्टेस एक मिनट के भीतर करोड़ों की मालकिन बन गई, जिसके बाद उसने उड़ान के दौरान ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया. एयर होस्टेस की जीत ने उस कहावत को सही साबित कर दिया है कि किस्मत का कोई भरोसा नहीं, न जानें कब और कैसे चमक जाए. क्योंकि जब किस्मत मेहरबान होती है तो ऊपर वाला भी छप्पर भाड़ कर देता है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samridhi Yojana : पति की इनकम 3 लाख और पत्नी गृहणी तो क्या खाते में आएंगे 2500 रुपए
कैसे जीती 21 करोड़ से ज्यादा की रकम
इस एयर होस्टेस के साथ भी ठीक वैसा ही हुआ. उसने हवा में अपनी किस्मत के आधार पर 21 करोड़ रुपए जीत लिए. एयर होस्टेस नौकरी करते-करते करोड़पति बन जाएगी, ऐसा उसने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था. लेकिन जब उसको करोड़पति बनने की खबर मिली तो वह एक बार को अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हुआ. दरअसल, एयर होस्टेस के साथ यह कमाल लॉटरी के माध्यम से हुआ. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयर होस्टेस ने कैसीनो गेम में 500 रुपए लगाए थे. 500 रुपए लगाकर उनने 21 करोड़ रुपए जीत लिए. कैसिनो एक्सपोज्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कैसीनो डेज प्लेटफॉर्म एक लिमिटेड टाइम ऑफर चला रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- पानी की बोतल बन सकती है हादसे की वजह, कार चलाते समय रखें इस बात का ध्यान
'ये मेरी अंतिम उड़ान'
एयर होस्टेस के अनुसार इस गेम में उसने 500 रुपए लगाए और देखते ही देखते उसने 21 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जीत ली. एयर होस्टेस ने इस लॉटरी से 21,83,02,672 जीती, जो उसके खाते में ट्रांसफर हुई. लॉटरी लगने की खबर मिलते ही उसने कैसीनो डेज की सपोर्ट टीम से संपर्क साधा. जब उसको यह कंफर्म हो गया कि वास्तव में वह करोड़पति हो गई है. तो उसने फ्लाइट के इंटरकॉम से नौकरी छोड़ने की घोषणा कर दी. महिला ने माइन में अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि देवियों और सज्जनों यह मेरी अंतिम उड़ान है.