/newsnation/media/media_files/2025/12/18/display-of-teeth-strength-watch-vikas-swami-talent-bahubali-live-2025-12-18-20-50-37.jpg)
बाहुबली LIVE (News Nation)
Bahubali LIVE: भारत में हुनर की कोई कमी नहीं है. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिनका टैलेंट देखकर हर कोई दंग रह जाता है. ऐसे असाधारण कलाकार हैं विकास स्वामी. विकास अपनी दांतों की ताकत और अक्रोबेटिक योग के अनोखे करतबों के लिए जाने जाते हैं.
न्यूज नेशन टीवी के चर्चित शो “बाहुबली LIVE” में इस बार शनिवार को दर्शकों को विकास स्वामी का ऐसा रूप देखने को मिलेगा, जो अब तक बहुत कम लोगों ने देखा होगा. विकास ने अपने हुनर से यह साबित कर दिया है कि इंसानी शरीर की ताकत की कोई सीमा नहीं होती. उन्होंने दांतों से वजन उठाने जैसे खतरनाक और मुश्किल स्टंट कर पूरी दुनिया को चौंका दिया. खास बात यह है कि विकास स्वामी ने सिर्फ लोहे या वजन ही नहीं, बल्कि अपने दोनों बेटों तक को भी दांतों से उठाया, जो अपने आप में बेहद भावुक और अविश्वसनीय दृश्य है. विकास स्वामी ने हैंडस्टैंड पोजिशन में रहते हुए दांतों से 111 किलो वजन उठाकर अपनी ताकत और संतुलन का जबरदस्त प्रदर्शन किया. यही नहीं, उन्होंने दांतों से बाइक उठाने जैसा जोखिम भरा स्टंट भी करके दिखाया, जिसे देखकर स्टूडियो में मौजूद हर कोई हैरान रह गया.
Bahubali Live के इस एपिसोड में दर्शकों को सिर्फ दांतों की ताकत ही नहीं, बल्कि विकास स्वामी के अक्रोबेटिक योग स्टंट्स भी देखने को मिलेंगे. योग, संतुलन और शारीरिक नियंत्रण का ऐसा अद्भुत मेल बहुत कम देखने को मिलता है, और विकास स्वामी इसे बखूबी मंच पर उतारते नजर आएंगे. यह शो सिर्फ ताकत का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह कहानी है अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास की, जो हर युवा और दर्शक को प्रेरित करेगी.
Bahubali Live, शनिवार, रात 8:58 बजे, सिर्फ News Nation TV पर देखना न भूलें, क्योंकि यहां दिखते हैं भारत के असली बाहुबली.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us