/newsnation/media/media_files/2025/12/15/malabar-pit-2025-12-15-12-57-41.jpg)
malabar pit
मालाबार पिट वाइपर एक सुंदर लेकिन खतरनाक सांप है. ये पश्चिमी घाट के जंगलों में पाया जाता है. इसकी खास बात है कि ये रंग बदलने में माहिर है. यह मौका देखकर अपना रंग बदल लेता है. ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए ये अपना रंग उसी तरह का कर लेता है. ऐसे में अकसर लोग धोखा खा जाते हैं और इसका शिकार हो जाते हैं.
ये अपने मूल रूप में बादामी भूरे से लेकर पीला, हरा और यहां तक कि नीले रंग का हो सकता है. यह सांप निशाचर है और आमतौर पर रात में शिकार करता है. मालाबार पिट वाइपर एक सुंदर और आकर्षक सांप होता है. इसका विष खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इसे देखकर सावधानी बरतने की जरूरत है.
क्यों है ये इतना खतरनाक
अब तक ऐसा माना जाता रहा है कि मालाबार पिट वाइपर का काटना एक मेडिकल इमरजेंसी नहीं है. मगर कर्नाटक के मणिपाल स्थित कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने जब इस जहर पर गहराई से अध्ययन किया, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. मालाबार पिट वाइपर का जहर हेमोटॉक्सिक होता है. शोध में सामने आया है कि इसके जहर से गंभीर सूजन, खून के थक्के बनने में गड़बड़ी और किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
मालाबार पिट वाइपर की खासियत
यह सांप पश्चिमी घाट के जंगलों में मिलता है. खास रूप से कर्नाटक और केरल में मिलता है. मालाबार पिट का शिकार छोटे स्तनधारी, पक्षी, लिजर्ड और मेंढक होते हैं. मादा मालाबार पिट वाइपर 4-5 बच्चों को जन्म देती है. मालाबार पिट वाइपर को आईयूसीएन की ओर से "लेस्ट कंसर्न" श्रेणी में रखा है. इसका अवैध शिकार इसके अस्तित्व के लिए खतरा है.
सांप के काटने को गंभीरता से लेना जरूरी
वैज्ञानिक ने साफ चेताया है कि हर सांप के काटने को गंभीरता से लेना बहुत जरूरी है. कई लोग ऐसे मामले में झाड़-फूंक या देसी इलाज का सहारा लेते हैं. इसमें काफी समय जाया करते हैं. इससे नुकसान बढ़ जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि काटने के तुरंत बाद बिना किसी देरी के अस्पताल पहुंचना सबसे सही रास्ता माना जाता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us