Sydney Terrorist Attack: कौन है अहमद अल अहमद? सिडनी के हमलावर को निहत्थे किया काबू, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही प्रशंसा

Sydney Terrorist Attack: वायरल वीडियों में अहमद अल अहमद को गोलीबारी के दौरान हमलावर को पकड़ते हुए देखा गया. उसे इस दौरान गोलियां भी लगी हैं.

Sydney Terrorist Attack: वायरल वीडियों में अहमद अल अहमद को गोलीबारी के दौरान हमलावर को पकड़ते हुए देखा गया. उसे इस दौरान गोलियां भी लगी हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ahmed

ahmed

यहूदियों के धार्मिक त्योहार के मौके पर ऑस्ट्रेलिया में रविवार को सिडनी के बॉन्डी बीच पर अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई. यह देश में बीते कई सालों में हुआ सबसे घातक हमला माना जा रहा है. मगर इस बीच एक शख्स की सबसे अधिक प्रशंसा हो रही है. उसने आगे बढ़कर एक हमलावर से बंदूक छीन ली और दिलेरी दिखाते हुए उसे काबू में कर लिया. उसे देश का हीरो माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में निहत्थे व्यक्ति को गोलीबारी के दौरान हमलावर को पकड़ते हुए दिखाया गया है, जिससे कई लोगों की जान बच गई. 15 सेकंड के इस वीडियो में व्यक्ति खड़ी कारों के पीछे छिपता है और फिर पीछे से हमलावर की ओर दौड़ता है. 

Advertisment

फल विक्रेता अहमद अल अहमद 

वह हमलावर की गर्दन पकड़कर उसकी राइफल छीन लेता है और उसे जमीन पर गिरा देता है, फिर उसी पर राइफल तान देता है. उस शख्स की पहचान 43 वर्षीय अहमद अल अहमद के रूप में सामने आई है. वह एक फल विक्रेता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के दौरान उसे दो गोलियां लगीं.

एक भयावह आतंकवादी घटना

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब सैकड़ों लोग हनुक्का के पहले दिन को मनाने के लिए एकत्र हुए थे. इसे आतंकवादी घटना घोषित किया गया है. इजराइल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीड़ितों में एक इजराइली नागरिक भी शामिल है. प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा कि हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की तुरंत बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा, “बॉन्डी में समुद्र तट पर हनुक्का उत्सव के दौरान एक भयावह आतंकवादी घटना घटी है. यह हनुक्का के पहले दिन यहूदी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर लक्षित हमला है. खुशी का दिन, आस्था का उत्सव होना चाहिए. यह एक दुष्टतापूर्ण कृत्य, यहूदी-विरोधी भावना और आतंकवाद है जिसने हमारे राष्ट्र के हृदय पर प्रहार किया है.” 

नेतन्याहू ने अल्बानीज को भेजे गए एक पत्र का जिक्र किया

हमले को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया सरकार पर यहूदी-विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "तीन महीने पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को लिखा था कि आपकी नीति यहूदी-विरोधी भावना  की आग में घी डाल रही है," उन्होंने अगस्त में एंथनी अल्बानीज को भेजे गए एक पत्र का जिक्र किया. 

sydney Sydney Terrorist Attack
Advertisment