क्रिसमस से एक दिन पहले अंतरिक्ष से आएगी तबाही, पास से गुजरेगी 'मौत'!

Asteroid Came Earth on Christmas 2024: 24 दिसंबर 2024 को अंतरिक्ष से एक एस्टेरॉयड धरती के करीब से गुजरने वाला है. इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 XN1 दिया गया है. आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से...

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
s

Asteroid Came Earth on Christmas

Asteroid Came Earth on Christmas 2024: हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा. वैज्ञानिकों को कहना है कि क्रिसमस पहले यानी 24 दिसंबर 2024 को अंतरिक्ष में अनोखी घटना घटने जा रही है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, 120 फीट लंबा एक एस्टेरॉयड धरती के करीब से इस तारीख को गुजरने वाला है. इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 XN1 दिया गया है. उन्होंने बताया यह एस्टेरॉयड 14,743 मील प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर आगे बढ़ रहा है. आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से...

Advertisment

कोई खतरा नहीं होगा

वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष में एस्टेरॉयड के पृथ्वी के पास से गुजरने की यह घटना कोई नई नहीं है. वैज्ञानिकों का मानना है कि एस्टेरॉयड कई मायनों में खास भी होते है. 2024 XN1 जैसे ऐस्टेरॉयड्स प्रारंभिक सौर मंडल की उत्पत्ति को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. नासा इस ऐस्टेरॉयड्स के पथ को समझने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहा है. यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से 4,480,000 मील की दूरी से गुजरेगा, लेकिन इससे कोई खतरा नहीं होगा. फिर भी इसके वैज्ञानिक अंतरिक्ष की इस अनोखी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

पहले ही लगा लेते हैं पता

नासा के द्वारा 2024 XN1 एस्टेरॉयड पर नजर रखी जा रही है. जो पृथ्वी के करीब से गुजर जाते हैं या फिर पृथ्वी से टकराने वाले होते हैं. नासा के प्लेटफॉर्म से एस्टर राइडर्स के वजन, दूरी, आकार और गति के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जिससे वैज्ञानिक अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आने वाले खतरे को पहले ही पता चल जाता है.

एस्टेरॉयड क्या होते हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि एस्टेरॉयड खगोलीय पिंड हैं, जो हमारे ब्रह्मांड में घूमते रहते हैं. ये एस्टेरॉयड किसी भी ग्रह से छोटे और उल्कापिंड से बड़े होते हैं. एस्टेरॉयड किसी धातु और चट्टान से बने होते हैं. एस्टेरॉयड का निर्माण किसी ग्रह या तारे के टूटने होता है. 

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Asteroid Alert Apophis Asteroid Asteroide Asteroid
      
Advertisment