3 साल पूरा करने पर कर्मचारियों को कंपनी दे रही है करोड़ों के फ्लैट्स

ले-ऑफ की खबरों के बीच चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों को फ्री फ्लैट देने की अनोखी पहल की है. तीन साल से कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को 1.3 से 1.5 करोड़ रुपये तक के फ्लैट दिए जा रहे हैं. इसका मकसद कर्मचारियों को लंबे समय तक जोड़े रखना है.

ले-ऑफ की खबरों के बीच चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों को फ्री फ्लैट देने की अनोखी पहल की है. तीन साल से कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को 1.3 से 1.5 करोड़ रुपये तक के फ्लैट दिए जा रहे हैं. इसका मकसद कर्मचारियों को लंबे समय तक जोड़े रखना है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
china flats

चीन प्लैट्स Photograph: (META AI)

आज के समय में नौकरी की अनिश्चितता हर सेक्टर में देखी जा रही है. आए दिन ले-ऑफ की खबरें सामने आती रहती हैं और कर्मचारियों के मन में यह डर बना रहता है कि कल ऑफिस जाना होगा या नहीं. ऐसे माहौल में चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा कदम उठाया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

Advertisment

कर्मचारियों को दामाद की तरह रख रही कंपनी

Zhejiang Guosheng Automotive Technology नाम की यह कंपनी अपने कर्मचारियों को फ्री में फ्लैट दे रही है. इन फ्लैट्स की कीमत भारतीय रुपये में करीब 1.3 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. यह सुविधा उन कर्मचारियों को दी जा रही है, जो कंपनी में लगातार तीन साल से काम कर रहे हैं.

कर्मचारियों को लंबे समय तक जोड़े रखने की रणनीति

South China Morning Post की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का मकसद कर्मचारियों को लंबे समय तक अपने साथ बनाए रखना और उन्हें नई स्किल्स सीखने के लिए प्रेरित करना है. कंपनी में फिलहाल करीब 450 कर्मचारी काम करते हैं और यह योजना सीमित संख्या में चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है.

कितने कर्मचारियों को मिलेंगे फ्लैट? 

कंपनी के जनरल मैनेजर ने बताया कि यह फैसला लॉन्ग टर्म प्लानिंग के तहत लिया गया है. साल 2025 में 5 कर्मचारियों को फ्लैट दिए जा रहे हैं. इसके बाद अगले साल 8 और फ्लैट्स बांटे जाएंगे. कुल मिलाकर तीन साल में 18 फ्लैट्स कर्मचारियों को देने की योजना है.

फ्लैट्स का साइज और लोकेशन

कंपनी की ओर से दिए जा रहे फ्लैट्स का एरिया 1076 से 1615 स्क्वायर फीट के बीच है. ये सभी फ्लैट्स इंडस्ट्रियल एरिया से पांच किलोमीटर के दायरे में बनाए गए हैं, ताकि कर्मचारियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो.

ट्रांसफर से पहले पूरी करनी होगी शर्त

कंपनी ने कर्मचारियों से एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया है. इसके तहत काम पूरा होने के बाद फ्लैट कर्मचारियों को सौंपे जाएंगे, लेकिन फ्लैट का पूर्ण ट्रांसफर तभी होगा, जब कर्मचारी कंपनी में पांच साल की आधिकारिक सेवा पूरी करेगा.

कंपनी की आर्थिक स्थिति

Zhejiang Guosheng Automotive Technology ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स का उत्पादन करती है. साल 2024 में कंपनी की कुल आउटपुट वैल्यू 70 मिलियन डॉलर रही थी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला कंपनी की मजबूत आर्थिक स्थिति और कर्मचारियों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से बचना है तो कम बजट में ही घर पर ऐसे बनाए कमाल का DIY Air Purifier

Offbeat News
Advertisment