/newsnation/media/media_files/2025/12/22/homemade-air-purifier-2025-12-22-09-40-23.jpg)
Homemade Air Purifier
Homemade Air Purifier: इन दिनों दिल्ली-NCR की हवा जहरीली होती जा रही है. शहर में सांस लेना तक मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि लोग अब घरों के अंदर भी प्रदूषण से राहत नहीं पा रहे हैं. हालात बेहद खराब हैं ऐसे में बाजार में एयर प्यूरिफायर की मांग जोर पकड़ चुकी है. लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों में हवा साफ करने के लिए एयर प्यूरिफायर लगवा रहे हैं. लोग अब तेजी से एयर प्यूरिफायर खरीद रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ज्यादा बजट की वजह से खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे में अगर आप कम बजट में ही शुद्ध हवा पाना चाहते हैं तो घर पर ही कमाल का DIY Air Purifier बना सकते हैं.
कम बजट में घर पर बनाए एयर प्यूरिफायर
हाल ही में एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है. ऐसे में आप कम बजट कम एयर प्यूरिफायर लेने का सोच रहे हैं तो हमने ₹2800 में एक DIY एयर प्यूरीफायर बनाया है जो कमाल का काम करता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप Amazon से 2100 रुपये में Hepa Filter और 700 रुपये का 6 इंच का Exhaust Fan ऑर्डर कर लें. इसके अलावा आपको डबल साइडेड टेप चाहिए होगा. इसके लिए आपको फिल्टर के एक सिरे पर डबल साइडेड टेप से 6 इंच के Exhaust Fan को चिपका देना है.
इससे फिल्टर और Exhaust Fan बढ़िया से फिक्स हो जाएंगे. इसके बाद आपको फिल्टर के बॉक्स के ऊपर फैन रखना है. फैन को इस तरह रखना है कि हवा ऊपर की ओर जाए यानी छत की तरफ. फैन को चारों तरफ से अच्छे से चिपकाएं ताकि फैन हिले नहीं. इसके बाद आपको एक कार्डबोर्ड लेना है और बीच में लगभग 18 इंच का गोल छेद बनाना है।.
कैसे काम करता है ये एयर प्यूरिफायर?
जैसा कि इस वीडियो में बताया जा रहा है यह एयर प्यूरीफायर हवा को साफ कर रहा है. यह एक नार्मल रूम के लिए काम की चीज हो सकती है. अगर आप इसके लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो इस तरह जुगाड़ू एयर प्यूरीफायर बना सकते हैं.
कम बजट में मिल जाएंगे ये एयर प्यूरिफायर
इसके अलावा अगर आप कम बजट में बढ़िया एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो आप Honeywell का Air touch V1, Eureka Forbes का AP 150 एयर प्यूरीफायर, .OWNAIR और CPENSUS का एयर प्यूरीफायर देख सकते हैं. इनकी कीमत 5000 से कम है.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी करते हैं नाइफ सिफ्ट तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं इस खतरनाक बीमारी का शिकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us