लाल-हरा या रंग बिरंगी नहीं, शादी के मौके पर दुल्हन पहनती हैं सफेद साड़ी, होती हैं ऐसे विदा

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के भीमडोंगरी गांव में एक अनोखी परंपरा है, जहां दुल्हन को सफेद कपड़े पहनाकर विदा किया जाता है. यहां के लोगों के लिए सफेद रंग शुभ होता है.

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के भीमडोंगरी गांव में एक अनोखी परंपरा है, जहां दुल्हन को सफेद कपड़े पहनाकर विदा किया जाता है. यहां के लोगों के लिए सफेद रंग शुभ होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
The bride departs like a widow

आखिर कैसी है ये प्रथा? Photograph: (NN)

भारत में शादी-विवाह को लेकर अलग-अलग रीति-रिवाज होते हैं. खासतौर पर हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर सफेद और काले रंग के कपड़ों को अशुभ माना जाता है. लेकिन इसी हिंदुस्तान में कुछ ऐसे जाति और धर्म के लोग भी हैं, जो इन रंगों को शुभ मानते हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के मंडला जिले के भीमडोंगरी गांव में एक अनोखी परंपरा है, जहां दुल्हन की विदाई सफेद कपड़ों में होती है. यहां के लोगों के लिए सफेद रंग खुशी का प्रतीक माना जाता है.

Advertisment

सफेद रंग को माना जाता है शुभ

भीमडोंगरी गांव में रहने वाले लोग गौंडी धर्म को मानते हैं, और उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार, सफेद वस्त्र शुभ माने जाते हैं. यही कारण है कि शादी के दौरान दुल्हन को पारंपरिक रूप से सफेद कपड़ों में विदा किया जाता है. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि गौंडी परंपरा में सफेद रंग को पवित्रता, शांति और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. जहां बाकी समाज में सफेद कपड़े केवल शोक या संतों द्वारा पहने जाते हैं, वहीं इस गांव में शादी जैसे शुभ मौके पर सफेद वस्त्र पहनने की परंपरा है.

परंपरा को लेकर गांववालों की मान्यता

गांव के लोगों का मानना है कि सफेद रंग नई जिंदगी की शुरुआत का प्रतीक है और यह विवाह के बंधन को मजबूत और पवित्र बनाता है. यही कारण है कि हर शादी में इस परंपरा को निभाया जाता है. जब इस परंपरा की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची, तो कई लोग हैरान रह गए. आमतौर पर दुल्हन को शादी में लाल, गुलाबी या सुनहरे रंग के जोड़े में देखा जाता है, लेकिन इस गांव में सफेद जोड़ा ही शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या Ghibli इमेज से आपको हो सकता है बड़ा खतरा? कई कंपनियां आपके चेहरे से बना रही पैसा

संस्कृति की झलक और परंपरा का सम्मान जरूरी

भारत विविधताओं का देश है, जहां हर समुदाय की अपनी अलग पहचान और परंपराएं हैं. भीमडोंगरी गांव की यह परंपरा हमें सिखाती है कि हर समाज के रीति-रिवाजों का सम्मान करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी

madhya-pradesh latest offbeat news trending offbeat news Unique Marriage Offbeat News offbeat news stories Offbeat News In Hindi Bhimdongri
      
Advertisment