क्या धरती पर उतर गए हैं एलियंस, अमेरिकी सेना और वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में सनसनीखेज दावा!

क्या आपको लगता है इस धरती पर एलियंस की मौजूदगी है? ये सवाल आज भी रहस्य बना हुआ है और हर कोई इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश कर रहा है. इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

क्या आपको लगता है इस धरती पर एलियंस की मौजूदगी है? ये सवाल आज भी रहस्य बना हुआ है और हर कोई इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश कर रहा है. इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
aliens landed on Earth know facts here

एलियंस की कहानी Photograph: (SM)

क्या वाकई एलियंस धरती पर उतर चुके हैं? यह सवाल एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में अमेरिका में कुछ अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने ऐसे दावे किए हैं, जिनसे यह बहस तेज हो गई है कि क्या हमारी पृथ्वी पर एलियंस की मौजूदगी है. अमेरिकी सेना के पूर्व अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने इस बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

अमेरिकी पायलट ने देखी रहस्यमयी UFO गतिविधि

Advertisment

हाल ही में अमेरिकी पायलटों ने कुछ अजीबोगरीब चीजें आसमान में देखी हैं, जिन्हें वे समझ नहीं सके. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की एक खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उन्होंने “नॉन-ह्यूमन टेक्नोलॉजी” यानी गैर-मानवीय तकनीक का पता लगाया है. यह तकनीक इतनी उन्नत है कि इसे पृथ्वी पर इंसानों द्वारा विकसित किया जाना असंभव माना जा रहा है.

व्हिसलब्लोअर का सनसनीखेज खुलासा

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी डेविड ग्रुश ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने गवाही दी थी कि सरकार के पास “गैर-मानवीय जीवों” के बारे में जानकारी है. उन्होंने कहा कि दशकों से UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) देखे जाने की घटनाओं को छिपाया जा रहा है. उनके अनुसार, कुछ क्रैश हुए UFO के अवशेष भी सरकार के पास मौजूद हैं और उन पर शोध किया जा रहा है.

भारतीय विशेषज्ञों का क्या कहना है?

भारत में UFO और एलियंस को लेकर वैज्ञानिकों की राय बंटी हुई है. इसरो के एक पूर्व वैज्ञानिक का कहना है कि अब तक कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है कि एलियंस वाकई धरती पर आए हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ब्रह्मांड में अनगिनत ग्रह और गैलेक्सियां हैं, जहां जीवन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- शावकों को पिलाया दूध, बाघों से की बातचीत, पीएम मोदी ने वनतारा सेंटर का किया उद्घाटन

सोशल मीडिया पर एलियंस को लेकर बहस तेज

एलियंस को लेकर इन दावों के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोग इसे साजिश करार दे रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि सरकारें इस सच्चाई को छुपा रही हैं. फिलहाल, एलियंस के धरती पर आने का कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन UFO और रहस्यमयी गतिविधियों को लेकर दावे लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में यह सवाल अब भी बना हुआ है, क्या हम इस ब्रह्मांड में अकेले हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें- भारत की सड़कों पर दिखे हथियारबंद लोग, क्या है वायरल वीडियो का सच?

offbeat Offbeat News latest offbeat news Offbeat Latest News Offbeat Hindi News Alians Alians On Earth Offbeat News In Hindi
Advertisment