/newsnation/media/media_files/2026/01/02/abhishek-chaubey-bahubali-live-saturday-night-news-nation-tv-2026-01-02-16-16-19.jpg)
Bahubali LIVE
Bahubali LIVE: भारत में ताक़त के कई किस्से सुने जाते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो इंसानी शरीर की सीमाओं को ही चुनौती दे देते हैं. ऐसे ही असाधारण और दुर्लभ प्रतिभा के धनी हैं Abhishek Choubey, जो शोल्डर ब्लेड्स (कंधों की हड्डियों) से वज़न उठाने और भारी गाड़ियां खींचने के खतरनाक करतबों के लिए जाने जाते हैं.
न्यूज़ नेशन टीवी के चर्चित शो बाहुबली LIVE में इस शनिवार दर्शकों को अभिषेक चौबे का ऐसा अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिलेगा, जिसने स्टूडियो में मौजूद हर शख़्स को हैरान कर दिया.
एंट्री से ही ताक़त का एहसास
एंट्री के साथ ही अभिषेक ने डॉक्टर से हाथ मिलाया. डॉक्टर ने जब उनके कंधों को महसूस किया, तो शोल्डर ब्लेड्स की असाधारण ताक़त का एहसास वहीं हो गया. इसके बाद दो लोगों ने दोनों ओर से एक कर्टन रॉड पकड़ी और अभिषेक ने उसे बीच से अपनी शोल्डर ब्लेड्स से खींचकर मोड़ दिया, जिसे देखकर पूरा स्टूडियो सन्न रह गया.
खतरनाक स्टंट्स की लगातार झड़ी
अभिषेक ने एक महिला के साथ रस्साकशी शोल्डर ब्लेड्स से की और अपनी ताक़त का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. इसके बाद पटरे पर बैठे एक गेस्ट को शोल्डर ब्लेड्स से उठाया, जो बेहद जोखिम भरा स्टंट था. फिर पुली सिस्टम में रस्सी से लटके कई टायर शोल्डर ब्लेड्स से उठाए, और इसके बाद चार लोगों से भरी ट्रॉली को शोल्डर ब्लेड्स से खींचकर दर्शकों को चौंका दिया.
गाड़ी खींचकर तोड़ा खुद का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
कार्यक्रम का सबसे रोमांचक पल तब आया, जब अभिषेक चौबे ने 1250 किलो की कार, जिसमें दो लोग भी बैठे थे (कुल वजन 1370 किलो से अधिक), उसे शोल्डर ब्लेड्स से खींचकर अपना ही 1290 किलो का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने 56.5 किलो वज़न शोल्डर ब्लेड्स से उठाकर अपना दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
52 किलो का शरीर, लेकिन अद्भुत सामर्थ्य
करीब 52 किलो वजन वाले अभिषेक चौबे ने खुद को ही शोल्डर ब्लेड्स में लकड़ी का गुटका फंसाकर रस्सी से लटका लिया, जो इंसानी शरीर की सहनशक्ति, संतुलन और नियंत्रण का अद्भुत उदाहरण है.
बिस्किट वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त
इसके बाद मंच पर आया वह पल, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. अब बारी थी साल 2010 में रोम, इटली में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की. यह रिकॉर्ड यूनाइटेड किंगडम के अज़ीम मलिक ने बनाया था, जिसमें उन्होंने एक मिनट में कंधे के ब्लेड से सबसे अधिक 21 बिस्किट तोड़े थे.
बाहुबली LIVE के मंच पर अभिषेक चौबे ने इस चुनौती को स्वीकार किया और न्यूज़ नेशन के स्टूडियो में, कैमरों के सामने, पूरी पारदर्शिता के साथ अपना दमदार प्रदर्शन किया. घड़ी की सुई चलते ही अभिषेक ने अपनी शोल्डर ब्लेड्स की ताक़त और सटीक नियंत्रण से एक-एक कर बिस्किट तोड़ने शुरू किए.
महज़ एक मिनट के भीतर, अभिषेक चौबे ने करीब 31 बिस्किट चकनाचूर कर दिए, और इस तरह न सिर्फ़ पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह पल स्टूडियो में मौजूद हर शख़्स के लिए रोमांच, तालियों और हैरानी से भरा हुआ था.
सम्मान के साथ समापन
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद News Nation की ओर से अभिषेक चौबे को एक विशेष प्रमाण पत्र (Certificate) देकर सम्मानित किया गया, जो उनके साहस, मेहनत और असाधारण प्रतिभा की पहचान बना.
बाहुबली LIVE सिर्फ़ ताक़त का मंच नहीं, बल्कि उन कलाकारों की कहानी है जो नामुमकिन को मुमकिन बनाते हैं.
Bahubali Live, शनिवार, रात 8:58 बजे, सिर्फ़ News Nation TV पर…
देखना न भूलें — क्योंकि यहां दिखते हैं भारत के असली बाहुबली.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us