logo-image

डेनमार्क ओपन: फाइनल में किदांबी श्रीकांत, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया ओपन कर चुके हैं अपने नाम

इस साल इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुके श्रीकांत चौथी बार किसी सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचे हैं।

Updated on: 22 Oct 2017, 11:57 AM

highlights

  • एक ही साल में चार बार किसी सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने श्रीकांत
  • श्रीकांत के पास सायना के तीन सुपरसीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका
  • डेनमार्क ओपन के फाइनल में दक्षिण कोरिया के ली ह्यून से मुकाबला

नई दिल्ली:

डेनमार्क ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल तक का रास्ता तय कर चुके भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को खिताब के लिए अब दक्षिण कोरिया के ली ह्यून से भिड़ना है।

श्रीकांत ने सेमीफाइनल में हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को मात दी।

इस साल इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुके श्रीकांत चौथी बार किसी सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचे हैं। एक ही साल में चार सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले वह पहले भारतीय हैं।

भारत की ओर से श्रीकांत से पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक तीन बार सायना नेहवाल ने जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें: ASIA CUP हॉकी: पाकिस्तान को 4-0 से हराकर भारत पहुंचा फाइनल में

बहरहाल, श्रीकांत ने एक साल में सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचने के मामले में तो सायना को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, अगर वह डेनमार्क ओपन जीतते हैं तो एक ही साल में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा सुपरसीरीज जीतने के मामले में सायना की बराबरी कर लेंगे।

दरअसल, सायना ने दो मौकों, 2010 और 2012 में यह कारनामा किया था। सायना ने 2010 में सिंगापुर, इंडोनेशिया और हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि 2012 में वह फ्रेंच सुपर सीरीज, डेनमार्क और इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची थी और तीनों खिताब जीतने में कामयाब रही थीं।

श्रीकांत से उम्मीदें क्यों

श्रीकांत इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस टूर्नामेंट में भी वह अपने इस फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं।

गौरतलब है कि इसी टूर्नामेंट में श्रीकांत ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी डेनमार्क के ही विक्टर एक्सेलसन को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-1 एक्सेलसन को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 14-21, 22-20,21-7 से शिकस्त देकर अंतिम चार का टिकट कटाया था।