logo-image

विदित को मिली करियर की सबसे बड़ी जीत, आनंद हुए विश्व कप से बाहर

पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद फीडे में चल रहे शतरंज विश्व कप में हारकर बाहर हो गये हैं।

Updated on: 09 Sep 2017, 12:43 PM

नई दिल्ली:

पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद फीडे में चल रहे शतरंज विश्व कप में हारकर बाहर हो गये हैं। भारत के लिए यह आज तक का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाला परिणाम सामने आया है। विश्वनाथन आनंद को कनाडा के अंटोन कोवलयोव से क्लासिकल मुक़ाबले में 0.5-1.5 के स्कोर से हराया।

पहला क्लासीकल मैच हारने के बाद आनंद नें बहुत जोर लगाया पर वह जीत दर्ज नहीं कर सके और मैच ड्रॉ रहने से तीसरे दौर में नहीं पहुँच सके। शतरंज विश्व कप में हार के साथ ही किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में यह आनंद की सबसे बड़ी हार रही है।

यह भी पढ़ें: US Open: डेल पोट्रो को हरा नडाल फाइनल में, 16वें ग्रैंडस्लैम के लिए केविन एंडरसन से भिड़ेंगे

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से दूसरे प्रतिभागी विदित गुजराती नें विश्व के 24वें नंबर के खिलाड़ी ले कुयांग लिम को 1.5-0.5 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। आनंद के ठीक उलट यह विदित के लिए उनके करियर की सबसे बड़ी जीत बन गयी है।

पिछले दिनों 2700 रेटिंग क्लब में शामिल हुए विदित अब 2710 अंको पर पहुंच गये हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में भी 5 स्थान के फायदे के साथ 36वे स्थान पर पहुँच गए है। वही आनंद को विश्व रैंकिंग में 2 स्थान का नुकसान उठाना पड़ेगा और वह अब 9वे स्थान पर पहुँच गए है।

और पढ़ें: भारत से मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, 17 सितंबर को पहला मैच