पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: बागडोर संभालते ही 11 सालों में कितना आया देश में बदलाव

PM Modis 75th Birthday Special: स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

PM Modis 75th Birthday Special: स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 75 वर्ष के हो जाएंगे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है. मोदी का राजनीतिक सफर आसान नहीं रहा. पहले 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री और उसके बाद 11 साल देश के प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने कई बड़े फैसले लिए, जिनसे भारत की दिशा और दशा बदलती नजर आई.

अर्थव्यवस्था और सुधार

Advertisment

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर पहुंचाया. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. हाल ही में जीएसटी में किए गए सुधारों को 'अगला बड़ा रिफॉर्म' कहा जा रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए. इसके लिए एफडीआई में बढ़ोतरी, नए सेक्टरों को खोलने और पुराने कानूनों को समाप्त करने जैसे कदम उठाए गए हैं.

जनकल्याण और सामाजिक योजनाएं

2014 के बाद सबसे बड़ा बदलाव जनधन-आधार-मोबाइल (JAM) के जरिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में आया. इससे करप्शन पर लगाम लगी और लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचने लगा. स्वच्छ भारत अभियान ने देश में जागरूकता बढ़ाई और शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार किया. स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए.

शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचा

नई शिक्षा नीति को गेमचेंजर माना जा रहा है. मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया गया. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेसवे, रेलवे, एयरपोर्ट और सौर ऊर्जा परियोजनाओं ने तेजी पकड़ी. नॉर्थ ईस्ट को कनेक्टिविटी से जोड़ना भी सरकार की बड़ी उपलब्धि रही.

सुरक्षा और विदेश नीति

आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर नक्सलवाद लगभग समाप्ति की ओर है. पाकिस्तान से आतंकवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से दिया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की डिप्लोमेसी को मजबूती मिली और दुनिया ने भारत को एक उभरती ताकत के रूप में स्वीकार किया.

कृषि और सांस्कृतिक धरोहर

किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी और प्रोसेसिंग सेक्टर में सुधार किए गए. वहीं, काशी, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे धार्मिक स्थलों का कायाकल्प हुआ. अनुच्छेद 370 का हटना और राम मंदिर निर्माण मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों में गिने जाते हैं.

मोदी सरकार के 11 सालों में लिए गए ये कदम भारत को नई दिशा देते हैं. आज भारत न सिर्फ सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है बल्कि 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करने की ओर बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: पीएम मोदी के गहरे समुद्र में उतरने की वजह जानिए

PM Modi 75th Birthday Special PM modi Narendra Modi PM Modi Birthday PM Modi Birthday Special
Advertisment