प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब न्यूज नेशन नेटवर्क के साथ अपने अनुभव साझा किए तो बहुत सारे सवालों के जवाब निकलकर आए. न्यूज नेशन ने उनसे पूछा कि हमारा प्रधानमंत्री डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड में चला जाता है. हमारा प्रधानमंत्री द्वारिका में समुद्र तल के नीचे बैठ जाता है. हमारा प्रधानमंत्री केदारनाथ की भीषण ठंड में आराम से साधना कर रहा है. ये रूप हमने कभी पहले देखा नहीं. तो क्या आपका जो दूर परिस्थितियों में विपरीत परिस्थितियों चुनौतियों में अस्तित्व बनाए रखने की जो आपकी एक शक्ति आपका एक स्वभाव है. ये उसका परिणाम है और ये कैसे होता है? इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब द्वारिका मेरे मन में आज भी है. विज्ञान और आर्कियोलॉजी सब कहते हैं द्वारिका डूब गई थी. अब भारत में टूरिज्म के लिए इससे बड़ा अवसर क्या हो सकता है? तो मेरे मन की इच्छा थी कि मैं कभी ना कभी उस डूबी हुई द्वारिका के जो अवशेष है हाथ से छू करके आऊंगा.