PM Modi Mother AI Video: हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति और भी गरमा गई है. कांग्रेस के इस कदम को लेकर भाजपा आक्रामक रुख अपना रही है.
PM Modi Mother AI Video: पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां से जुड़े एआई वीडियो को सभी प्लेटफार्म से हटाने का आदेश दिया है. यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सामने आया था, जब कांग्रेस की ओर से एक एआई जनरेटेड वीडियो जारी किया गया था. इस वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आपत्ति जताई थी और अब कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है.
चुनावी माहौल में विवादित वीडियो
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की सक्रियता भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक एआई वीडियो जारी किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का जिक्र किया गया. इस वीडियो को लेकर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. भाजपा का कहना था कि यह वीडियो न केवल असंवेदनशील है बल्कि चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश भी करता है.
हाईकोर्ट का स्पष्ट निर्देश
भाजपा की आपत्ति पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने साफ कहा कि कांग्रेस को तुरंत इस एआई वीडियो को सभी सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म से हटाना होगा. अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसे कंटेंट की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जा सकती, खासकर तब जब यह किसी व्यक्ति या उनके परिवार की भावनाओं से जुड़ा हो. कोर्ट ने कांग्रेस को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह के मामले दोबारा न हों.
राजनीतिक हलचल तेज
हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति और भी गरमा गई है. कांग्रेस के इस कदम को लेकर भाजपा आक्रामक रुख अपना रही है, जबकि कांग्रेस अब कोर्ट के आदेश के बाद वीडियो हटाने की प्रक्रिया में जुट गई है. जानकारों का कहना है कि चुनावी दौर में ऐसे विवाद विपक्ष और सत्ता पक्ष, दोनों के लिए ही बड़ा मुद्दा बन सकते हैं.
पटना हाईकोर्ट के आदेश ने यह साफ कर दिया है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार के एआई जनरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ ही होना चाहिए. राजनीतिक दलों को यह समझना होगा कि तकनीक का इस्तेमाल जनता तक पहुंचने के लिए करें, लेकिन किसी की निजी जिंदगी या परिवार को चुनावी राजनीति का हिस्सा न बनाएं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: सूर्या और गौतम गंभीर से लेकर जडेजा, सिराज और शमी तक, पीएम मोदी के बर्थडे पर इन क्रिकेटर्स ने किया विश