PM Modi@75: दुनिया भर के नेता पीएम मोदी को दे रहे हैं बधाई, जानें किसने क्या कहा

PM Modi@75: प्रधानमंत्री मोदी 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. खास मौके पर देश-दुनिया के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. आइये जानते हैं, दुनिया के किस नेता ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा.

PM Modi@75: प्रधानमंत्री मोदी 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. खास मौके पर देश-दुनिया के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. आइये जानते हैं, दुनिया के किस नेता ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Foreign Leaders Wish PM Modi know what they said

PM Modi@75

PM Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. पीएम मोदी 75 साल के हो गए हैं. खास मौके पर पीएम मोदी दुनिया भर के नेता बधाई दे रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बधाई दी. दुनिया के किन-किन नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए क्या कहा, आइये जानते हैं…

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दी बधाई

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा कि मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ गहरी दोस्ती पर गर्व है. हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए आभारी हैं. मैं जल्द ही आपसे मिलने की कामना करता हूं.

PM Modi@75: तीन बार मां के आंचल की छांव में पीएम मोदी ने बनाया जन्मदिन, तो सात बार ऐसे किया सेलिब्रेट

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री ने दी बधाई

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नमस्कार, मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी. आपके 75वें जन्मदिन पर मेरे और न्यूज़ीलैंड के आपके सभी दोस्तों की ओर से बधाई. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड को वह सुरक्षा और समृद्धि मिले, जिसकी हमें तलाश है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

इससे पहले पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि अभी-अभी अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.

PM Modi 75th Birthday Special PM Modi 75th birthday pm modi 75 PM Modi@75
Advertisment