PM Modi 75th Birthday: कार्यक्रम के दौरान मंच से कई योजनाओं की भी घोषणा की गई. बताया गया कि अगले 15 दिनों में कुल 75 नई योजनाएं लागू की जाएंगी.
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आज विशेष आयोजन किए गए. कर्तव्य पथ पर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री, सांसद, कैबिनेट मंत्री और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई, जिसमें आम लोगों के साथ-साथ नेता और मंत्री भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री और कई कैबिनेट मंत्रियों ने खुद रक्तदान करके इस अभियान को आगे बढ़ाया.
की गई रख्तदान की अपील
दिल्ली सरकार और सामाजिक संस्थाओं की ओर से लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करें. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं भी रक्तदान के लिए आगे आए. आयोजकों का कहना है कि इस कैंप में जुटा रक्त जरूरतमंद मरीजों और अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा.
रक्तदान शिविर के साथ वॉक एथॉन का भी आयोजन
कर्तव्य पथ पर रक्तदान शिविर के साथ ही ‘वॉक एथॉन’ का भी आयोजन किया गया. इस वॉक में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए हजारों लोगों ने भाग लिया. सुबह-सुबह पूरे कर्तव्य पथ पर लोगों की भीड़ दौड़ती और चलते हुए नजर आई. प्रतिभागियों का कहना था कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा और फिटनेस के संदेश के साथ मनाना बेहद खास अनुभव है.
मंच से कई योजनाओं की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान मंच से कई योजनाओं की भी घोषणा की गई. बताया गया कि अगले 15 दिनों में कुल 75 नई योजनाएं लागू की जाएंगी. इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और बुनियादी ढांचे से जुड़ी सुविधाएं शामिल होंगी. अधिकारियों का कहना है कि इन योजनाओं से दिल्लीवासियों को सीधे लाभ मिलेगा और राजधानी के विकास की रफ्तार तेज होगी.
कर्तव्य पथ पर हुए आयोजनों में सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली. कई जगहों पर बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए. माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहा.
यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: सूर्या और गौतम गंभीर से लेकर जडेजा, सिराज और शमी तक, पीएम मोदी के बर्थडे पर इन क्रिकेटर्स ने किया विश