logo-image

Petrol Diesel Price: लगातार जारी है पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट, नए साल में क्या होगा तेल का भाव जानें यहां

20 पैसे की कमी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 68.84 रुपये प्रति लीटर वहीं 23 पैसे की कमी के साथ डीजल 62.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Updated on: 31 Dec 2018, 10:19 AM

नई दिल्ली:

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती लगातार जारी है. दिल्ली में पेट्रोल 69 से नीचे और डीजल 63 रुपये प्रति लीटर से नीचे पहुंचा गया है. 20 पैसे की कमी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 68.84 रुपये प्रति लीटर वहीं 23 पैसे की कमी के साथ डीजल 62.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. नोएडा में पेट्रोल 69.04 और डीजल 62.44 रुपये प्रति लीटर है. बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंम्बई की तो वहां पेट्रोल 74.47 डीजल 65.76 रुपये प्रति लीटर है और  कोलकाता में पेट्रोल 70.96 और डीजल 64.61 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 71.41 और डीजल 66.35 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल के दामों में आई कमी, डीजल रहा स्थिर, जानें क्या है आज तेल की कीमतें 

नए साल में पेट्रोल डीजल और सस्ता होने की उम्मीद है जिससे लोगों की जेब पर भार कम होगा. क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है.