logo-image

BSNL लाया नया ऑफर, 339 रुपए में हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल

टेलिकॉम कंपनियों में प्राइस वार का फायदा लगातार ग्राहकों को हर प्लान पर मिल रहा है। अब बीएसएनएल ने सबसे सस्‍ता डेटा प्‍लान लांच कर दिया है। कंपनी ने 339 रुपए में प्रतिदिन 2जीबी 3जी डाटा और अपने नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल्स वाला प्लान पेश किया है।

Updated on: 17 Mar 2017, 07:28 AM

नई दिल्ली:

टेलिकॉम कंपनियों में प्राइस वार का फायदा लगातार ग्राहकों को हर प्लान पर मिल रहा है। अब बीएसएनएल ने सबसे सस्‍ता डेटा प्‍लान लांच कर दिया है। कंपनी ने 339 रुपए में प्रतिदिन 2जीबी 3जी डाटा और अपने नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल्स वाला प्लान पेश किया है।

बीएसएनएल ने कहा, 'इस ऑफर में यूर्जस 339 रुपए में बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा यूज कर सकेंगे। इस पैकेज की वैलेडिटी 28 दिनों की होगी।'

बीएसएनएल ने दावा किया है कि प्रतिदिन 2 जीबी डेटा का ऑफर इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है। बीएसएनएल के निदेशक आरके मित्तल ने कहा कि हम अपने मोबाइल ग्राहकों को कम कीमत में बेहतर सुविधा मुहैया कराने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।'

और पढ़ें: BSNL का नया प्लान, मात्र 36 रुपये में 1GB डाटा

इस ऑफर के तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को प्रतिदिन दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 25 फ्री मिनट मिलेंगे। उसके बाद ग्राहकों को प्रति मिनट 25 पैसे देने होंगे। आपको बता दे कि इससे पहले भी कंपनी ने फरवरी में एक खास ऑफर शुरू किया था। BSNL के एक स्पेशल पैक के तहत 1GB डाटा के लिए केवल 36 रुपये देने वाला प्लान लाया था।