logo-image

बजट 2017 का इंतज़ार, हफ्ते भर रहा शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख

बीते हफ्ते शेयर बाजार में छाया रहा तेज़ी का माहौल, बजट 2017 से पहले हफ्ते में सेंसेक्स 3.13% चढ़ा वहीं निफ्टी में भी कुल 3.49% की रही बढ़त।

Updated on: 28 Jan 2017, 03:24 PM

नई दिल्ली:

बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहा। बजट 2017 से पहले हफ्ते भर शेयर बाज़ार में जोरदार तेजी रही। 1 फरवरी 2017 यानि आने वाले बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त वर्ष 2017-18 के लिए संसद में आम बजट पेश करने जा रहे हैं।

कैसा रहा बीता हफ्ता, देखें एक नज़र-

  • बीते हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की बढ़िया शुरुआत हुई और सेंसेक्स 0.31% की तेज़ी के साथ 82.84 अंकों की बढ़त पर 27,117.34 के स्तर पर बंद हुआ।
  • मंगलवार को सेंसेक्स में 258.24 अंकों की बढ़त के साथ 0.95% की तेजी रही और सेंसेक्स 27,375.58 के स्तर पर बंद हुआ।
  • इसके बाद बुधवार को भी सेंसेक्स में तेज़ी रही और बीएसई सूचकांक 332.56 अंकों की शानदार तेज़ी के साथ 1.21% बढ़ कर 27,708.14 के स्तर पर बंद हुआ।
  • गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय शेयर बाज़ार बंद रहे।
  • इसके बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सेंसेक्स में तेज़ी का दौर कायम रहा और सेंसेक्स 0.63% की बढ़त के साथ 174.32 अंक बढ़कर बंद हुआ।
  • शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स का स्तर 27,882.46 रहा। वहीं निफ्टी में भी 0.5% की तेज़ी रही और 8,650 के स्तर के करीब बंद हुआ।

हफ्ते भर में सेंसेक्स 3.13% की तेजी रही और सेंसेक्स कुल 847.96 अंकों की तेज़ी के साथ 27,882.46 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी हफ्ते में 3.49% की बढ़ोतरी हुई और यह 291.90 अंकों की तेज़ी के साथ शुक्रवार को 8,641.25 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, इस दौरान बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.02% बढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 2.75% की तेजी रही।

और पढ़ें- इनकम टैक्स विवाद: सचिन तेंदुलकर को मिली जीत, अदालत ने शेयरों पर हुई आय को निवेश माना

इस हफ्ते 30 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के 25 शेयरों में तेज़ी रही। सबसे ज़्यादा मज़बूती वाले शेयर्स रहे-

एचडीएफसी (10.83%), आईटीसी (0.8%), एलएंडटी (1.77%), गेल (4.87%), टीसीएस (3.09%), टाटा मोटर्स (4.05%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.03%), बजाज ऑटो (5.66%), हीरो मोटोकॉर्प (5.21%), मारुति सुजुकी (4.4%), आईसीआईसीआई बैंक (3.28%), एक्सिस बैंक (4.94%), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.18%), एचडीएफसी (4.64%), भारती एयरटेल (0.86%), अडाणी पोर्टस (6.73%), कोल इंडिया (4.3%), एनटीपीसी (3.72%), ओएनजीसी (3.62%) और टाटा स्टील (3.22%) रहे।

जबकि गिरावट वाले शेयरों में- इंफोसिस (0.7%), विप्रो (2.35%) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.62%) प्रमुख रहे।

बिज़नेस की और ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)