ठंड, गर्मी या बारिश हो... सात साल तक घर के बाहर जंजीरों में बंधा रहा युवक, जानें पूरा मामला

Indore News: इंदौर से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पर 30 साल के युवक को 7 वर्ष तक जंजीरों में बांध कर रखा. वजह मानसिक संतुलन ठीक न होना बताया गया.

Indore News: इंदौर से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पर 30 साल के युवक को 7 वर्ष तक जंजीरों में बांध कर रखा. वजह मानसिक संतुलन ठीक न होना बताया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Dozens of fanatics arrested in Italy over alleged organized crime offenses

Indore News (social media)

Indore News: इंदौर शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर सात साल से एक युवक को अपने घर के बाहर बांधे रखा गया. इस युवक को को एक एनजीओ ने छुड़ाया है. उसके घर वालों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. यह पूरी घटना खजराना थाना क्षेत्र की है. यहां पर एक परिवार रहता है. बीते 7 सालों से बंधा यह युवक ठंड,गर्मी या बारिश को झेल रहा है. उसकी जंजीरों में जंग तक लग चुकी है. हालांकि युवक को रेस्क्यू कराया जा चुका है. उसे मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, यहां पर उसका इलाज चल रहा है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: West Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, डेढ़ करोड़ रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप

जानें क्या है पूरा मामला 

इन दिनों इंदौर शहर को भिक्षुकों से मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत NGO भिक्षुकों को छुड़ा रहा है. इस दौरान युवक के बंधे होने की सूचना प्राप्त हुई है. बीते दिनों यह सूचना प्राप्त हुई थी कि खजराना थाने के सामने 30 वर्षीय युवक को 7 सालों से जंजीरों से बांधकर रखा गया है. टीम को जानकारी हासिल हुई कि युवक को एक पुराने ठेले से बेड़ियों से बांधकर रखा गया है. 

टीम जब यहां पर पहुंची तो युवक की हालत ठीक नहीं थी. यहां के स्थानीय लोगों उन्हें छेनी और हथौड़ा लाकर दिया. तब जाकर टीम ने उसकी बेड़ियों को उखाड़ दिया.  बेड़ियां जमीन के साथ गड़ी थी. इसके बाद दोनों पैरों की बेड़ियां को छेनी-हथौड़े से काटा गया. 

newsnation Indore News Indore News in hindi Indore Bhopal or Indore Indore News Hindi
      
Advertisment