Big News: भीख देने वाले हो जाएं सावधान, यहां की सरकार ने दिए सख्त निर्देश, दर्ज होगी FIR

मध्य प्रदेश के सबसे खास शहर इंदौर में अब भीख पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने बीते​ दिनों 14 भिक्षुओं को पकड़ा था. इनमें से एक महिला के पास से 75 हजार रुपये बरामद किए गए थे. 

मध्य प्रदेश के सबसे खास शहर इंदौर में अब भीख पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने बीते​ दिनों 14 भिक्षुओं को पकड़ा था. इनमें से एक महिला के पास से 75 हजार रुपये बरामद किए गए थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
beggar

beggar (social media)

मध्य प्रदेश के खास शहर इंदौर में अब भीख देना गुनाह होगा. इस प्रदेश को भिक्षुक मुक्त करने के लिए सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन की टीमों ने बीते दिनों 14 भिक्षुओं को पकड़ लिया था. इस कार्रवाई को लेकर भीख मांग रही एक महिला के पास से 75 हजार रुपये बरामद किया गया था. इसे महिला ने मात्र 10-12 दिनों में एकत्र कर लिया था. 

Advertisment

मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारियों से मुक्त बनाने की कोशिश हो रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने 1 जनवरी, 2025 से भिखारियों को भीख देने वालों को खिलाफ एफआईआर दर्ज करना आरंभ करेगी. जिला कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, प्रशासन ने इंदौर में भीख मांगने पर रोक लगाने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: लो हो गया क्लियर, इस महीने आ सकती है पीएम किसान योजना की नई किस्त

75 हजार रुपये की बरामदगी हुई

आपको बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिखारी मुक्त बनाने को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट आरंभ किया है. इसमें इंदौर को  भी शामिल किया गया है. आपको बता दें कि इंदौर को भिक्षुक मुक्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम ने बीते दिनों 14 भिक्षुओं की धरपकड़ की थी. इस कार्रवाई में राजवाड़ा के शनि मंदिर के करीब भीख मांग रही एक महिला के पास से 75 हजार रुपये की बरामदगी हुई थी. इस राशि को महज 10-12 दिनों में एकत्र किया गया था. परियोजना अफसरों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई बेहद जरूरी थी, क्योकि शहर में कुछ ऐसे परिवार हैं, जो बार-बार भीख मांगते पकड़े जा रहे हैं. ये भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं. इस अभियान के तहत इन पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 

newsnation madhya-pradesh Newsnationlatestnews Indor Beggars beggar in madhya pradesh
Advertisment