Madhya Pradesh: मानसिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पिटाई, CCTV फुटेज आया सामने, विवाद के बाद भड़का मामला

मध्य प्रदेश के बैतूल में पैर और पीट पर आए निशान, परिजनों ने कोतवाली में की शिकायत, पुलिस कर रही जांच, प्रबंधन बोला बच्चों की आपस में हुआ विवाद.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime scene 2

crime

मध्य प्रदेश के बैतूल में मानसिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पिटाई का मामला सामने आया है. इसमें एक दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई हुई. उसके पैर और पीठ पर डंडों की पिटाई के निशान दिख रहे है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस थाना में की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बैतूल के जय नारायण सर्वोदय विद्यालय घरौंदा मानसिक दिव्यांगों के पुनर्वास केंद्र कर्ज गांव में मानसिक दिव्यांग 25 साल के शुभम मालवीय के साथ शनिवार की रात बेरहमी से पिटाई की गई है. यह पिटाई दूसरे दिव्यांग ने लाठी से की है. पिटाई से शुभम के दोनों पैरों में काले और हरे निशान आ गए है. जिन्हें देख कर लगता है कि बेरहमी से पीटा गया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Big Relief: दिवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक ही पल में कर दिया बड़ी समस्या का समाधान, जश्न का माहौल

सूचना पुनर्वास केंद्र को दी गई

शुभम मालवीय जन्म से ही मानसिक दिव्यांग है और चिचोली के मलाजपुर में रहता है. बीते 6 साल से परिवार ने उसे पुनर्वास के अंदर में रखा है. घटना को लेकर शुभम के पिता नेकराम मालवीय का कहना है कि पुनर्वास केंद्र से फोन आया था कि वे अपने बच्चों को ले जाएं. बच्चे को घर ले गए और नहाने के दौरान उसके शरीर पर निशान देखे, तब इसकी सूचना पुनर्वास केंद्र को दी गई.

प्राइवेट डॉक्टर के यहां इलाज कराया गया उसके बाद जब शुभम को लगी चोट में फायदा नहीं मिला  तो इसकी शिकायत प्रशासन से की है. नेकराम का आरोप है कि उनके बच्चे ने बताया कि उसके हाथ चपरासी ने पकड़े हुए थे और दूसरे दिव्यांग उसके साथ मारपीट कर रहे थे.

दोनों दिव्यांग इतने हाइपर हो गए थे

घटना को लेकर कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया का कहना है कि मानसिक दिव्यांग के साथ मारपीट के मामले की शिकायत की गई है. उसके शरीर पर पिटाई के निशान दिख रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घरौंदा पुनर्वास केंद्र की सचिव हेमलता पाटनकर का कहना है कि पुनर्वास केंद्र में शुभम नाम का दिव्यांग अपने घर जाने की जिद कर रहा था. घर वाले लेने नहीं आए इसके बाद दूसरे दिव्यांगों को वह चिढ़ा रहा था. उनमें आपस में विवाद हुआ तो शुभम को एक दूसरे दिव्यांग ने पीट दिया इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है. पिटाई की जा रही है यह आरोप गलत है की चपरासी ने हाथ पकड़े हुए थे. दोनों दिव्यांग इतने हाइपर हो गए थे. मारपीट देखकर चपरासी डर के मारे भाग गया था.

Newsnationlatestnews newsnation rehabilitation
      
Advertisment