आपने अक्सर सुना होगा कि किसी के दिल का हाल जानने के लिए उसकी आंखों में झांककर देखना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके हेयरस्टाइल भी आपकी पर्सनालिटी बता सकते हैं. वहीं कई लोगों को बालों को साइड पार्टिशन में रखना
पसंद करते हैं तो कुछ लोग सेंटर पार्टिशन में रखते हैं. यह आपकी पर्सनालिटी से जुड़े कई राज खोल सकता है. आइए जानते हैं किस हेयर स्टाइल का क्या मतलब होता है.
साइड पार्टिशन
बालों में साइड पार्टिशन रखने वाले लोग आमतौर पर आत्मविश्वास से भरे हुए, रचनात्मक और मिलनसार माने जाते हैं. ऐसे लोग लाइफ में जोखिम लेने से नहीं डरते हैं और बेहद सामाजिक होते हैं. बालों का इस तरह का पार्टिशन चेहरे को आकर्षक बनाता है, जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में बोल्डनेस आती है. उदाहरण के लिए प्रोफेशनल या क्रिएटिव लोग, जैसे कलाकार या बिजनेस लीडर, अक्सर साइड की मांग रखना पसंद करते हैं.
सेंटर पार्टिशन
बालों की सेंटर पार्टिशन रखने वाले लोग संतुलित, शांत और तर्कपूर्ण सोच वाले होते हैं. वे व्यवस्थित और विश्वसनीय होते हैं. इस तरह की सेंटर पार्टिशन शिक्षक, लेखक या गंभीर स्वभाव वाले लोगों पर जंचती हैं.
जिकजैक पार्टिशन
जिकजैक पार्टिशन पसंद करने वाले लोग अकसर मजेदार, ऊर्जावान और अप्रत्याशित होते हैं. ऐसे लोगों को नई चीजें आजमाने का शौक होता है.
नेचुरली बीच वेव
जर्नल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी अंडर ग्रेजुएट रिसर्च की 2017 की एक रिपोर्ट के दौरान वुमन कॉलेज की लड़कियों के अलग-अलग हेयर टाइप से रिलेटेड कॉन्फिडेंस को मापा गया. जिसमें पाया गया कि वेवी हेयर वाली लड़कियों में सबसे ज्यादा आत्मविश्वास होता है. ऐसे लोगों में एनर्जी और क्रिएटिविटी होने के साथ कुछ करने की इच्छा भी बहुत होती है.
ये भी पढ़ें- बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान, नहीं बन पाएंगे पिता? फर्टिलिटी पर पड़ता है असर
ये भी पढ़ें- खूबसूरत महिला के पास से गुजरते हुए क्या सोचते हैं पुरुष, जानिए उनके दिल की बात
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.