Year Ender 2025: इस साल ये रिलेशनशिप रहे सबसे ज्यादा हिट, लोगों के बीच दिखा प्यार का अनोखा अंदाज

Year Ender 2025: आज हम आपको 2025 के उन 5 सबसे हिट रिलेशनशिप ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लोगों के बीच प्यार का नया और अनोखा अंदाज पेश किया.

Year Ender 2025: आज हम आपको 2025 के उन 5 सबसे हिट रिलेशनशिप ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लोगों के बीच प्यार का नया और अनोखा अंदाज पेश किया.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Relationship Trends

Relationship Trends

Year Ender 2025: साल 2025 अब खत्म होने की ओर है.हर साल की तरह इस साल भी रिश्तों की दुनिया में कई नए ट्रेंड छाए रहे. कुछ ट्रेंड्स ने लोगों को जागरूक किया, तो कुछ ने प्यार का नया नजरिया दिया. ऐसे में आइए जानते हैं 2025 में सबसे ज्यादा अपनाए गए रिलेशनशिप ट्रेंड्स के बारे में.

Advertisment

इस साल ट्रेंड में रहे ये 5 रिलेशनशिप

1. फ्लडलाइटिंग डेटिंग (Floodlighting Dating)

फ्लडलाइटिंग डेटिंग इस साल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा. इसमें कोई व्यक्ति पहली ही डेट पर अपनी गहरी निजी बातें सामने वाले को बता देता है. कई लोग इसे इमोशनल ओवरलोड भी कहते हैं. इस तरह का व्यवहार रिश्ते में असंतुलन ला सकता है. अक्सर ऐसा रिश्ता सहानुभूति पर टिक जाता है, न कि समझ और प्यार पर। इसलिए इसे कई एक्सपर्ट्स रेड फ्लैग मानते हैं.

2. माइक्रो-मैन्स (Micro Mance)

माइक्रो-मैन्स छोटी-छोटी बातों से प्यार जताने का तरीका है। यह आज की जनरेशन में काफी लोकप्रिय हुआ. लोग पार्टनर को मीम्स भेजकर, गाने शेयर कर या छोटी खुशियां बांटकर अपने इमोशन व्यक्त करते हैं. इन छोटे पलों से रिश्ता और मजबूत होता है.

3. डेट विद मी (Date With Me DWM)

इस ट्रेंड का मतलब है खुद और पार्टनर दोनों के साथ ईमानदार होना. कपल सिर्फ अच्छी बातों पर नहीं, बल्कि मुश्किल समय पर भी खुलकर बात करता है. ये ट्रेंड रिश्तों को गहराई देता है और पार्टनर्स को बेहतर तरीके से एक-दूसरे को समझने में मदद करता है.

4. फ्यूचर प्रूफिंग (Future Proofing)

2025 में सबसे ज्यादा चर्चा इसी ट्रेंड की रही. लोग अब सिर्फ शॉर्ट टर्म डेटिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाते. ज्यादातर लोग ऐसा पार्टनर चाहते हैं जो भविष्य में भी साथ निभाए. खासतौर पर महिलाएं ऐसे साथी को प्राथमिकता दे रही हैं जो स्टेबिलिटी, इमोशनल सपोर्ट और लॉन्ग-टर्म सिक्योरिटी दे सके.

5. सॉफ्ट लॉन्चिंग रिलेशनशिप (Soft Launching Relationship)

सॉफ्ट लॉन्चिंग सोशल मीडिया का नया फैशन बना. लोग अपने रिलेशनशिप को खुलकर जाहिर नहीं करते लेकिन हल्के-हल्के हिंट देते हैं. जैसे ऐसी तस्वीरें पोस्ट करना जिसमें पार्टनर हो लेकिन चेहरा न दिखे. या फिर ऐसी फोटो शेयर करना जिससे लगे कि जीवन में कोई खास है पर पहचान ना हो सके.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी खाते हैं चाय के साथ बिस्कुट तो हो जाएं सावधान, एक्सपर्ट से जानें इससे होने वाले नुकसान

Year Ender 2025 relationship trends 2025 Top 5 Relationship Trends
Advertisment