Year Ender 2025: सोलो ट्रिप से लेकर WFA तक, इस साल छाई रहीं भारत की ये 5 सबसे वायरल ट्रैवल ट्रेंड्स

Year Ender 2025: साल 2025 वह साल रहा जब भारतीय यात्रियों की सोच में बड़ा बदलाव देखने को मिला. लोग छुट्टियां मनाने या स्थल की सैर के लिए नहीं गए बल्कि लोगों ने अनुभव के लिए यात्रा कि.

Year Ender 2025: साल 2025 वह साल रहा जब भारतीय यात्रियों की सोच में बड़ा बदलाव देखने को मिला. लोग छुट्टियां मनाने या स्थल की सैर के लिए नहीं गए बल्कि लोगों ने अनुभव के लिए यात्रा कि.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Travel Trends 2025

Travel Trends 2025

Year Ender 2025: जैसे-जैसे 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है लोगों ने इस साल भर के अनुभवों और यादों को संजोते हुए छुट्टियों का आनंद लेना शुरू कर दिया है. घूमना-फिरना ने केवल मन को तरोताजा करता है बल्कि नए स्थानों, संस्कृतियों और लोगों से जुड़ने का अवसर भी देता है. इस साल भारत के कुछ ऐसे पर्यटन स्थल रहे जिन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. फिर चाहे फोटो और रील्स की बात हो या ट्रेंडिंग लोकेशन की. ये जगहें हर पहलू में बाकी सभी को पीछे छोड़ रही है. यह आर्टिकल उन  पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में है जो 2025 में सबसे अधिक लोकप्रिय रहे और साल के अंत में घूमने के लिए बेस्ट है. 

Advertisment

इस साल छाई रहीं भारत की ये 5 ट्रैवल ट्रेंड्स

सोलो वुमन ट्रैवल

इस साल बहुत सी भारतीय महिलाएं अकेले देश और विदेश घूमने निकलीं. सुरक्षित ठहरने की जगह, मोबाइल ऐप्स और महिला‑फ्रेंडली हॉस्टल ने उन्हें हिम्मत दी.

वर्क फ्रॉम एनीवेयर 

लोगों ने लैपटॉप लेकर पहाड़, बीच और हिल स्टेशन से काम करना शुरू किया. मनाली, कूर्ग और गोवा जैसे स्थान काम और छुट्टी, दोनों के लिए पसंदीदा रहे.

स्लो ट्रैवल 

यात्री अब कम जगह लेकिन गहराई से देखने को महत्व दे रहे हैं. ट्रेन यात्रा, होमस्टे और गांवों में ठहरकर लोकल जीवन का अनुभव करना लोकप्रिय हुआ.

इको और सस्टेनेबल टूरिज्म

इस साल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना घूमने पर जोर बढ़ा. कचरा‑मुक्त ट्रेक, इको‑फ्रेंडली होटल और लोकल बिजनेस को सपोर्ट करने की सोच मजबूत हुई.

एडवेंचर और आध्यात्मिक यात्राएं

स्काइडाइविंग, हाई ट्रेकिंग और केविंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी के लिए लोग ज्यादा निकलने लगे. साथ ही महाकुंभ, बद्रीनाथ, मथुरा, बरसाना और वाराणसी जैसी धार्मिक जगहों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और योग‑ध्यान कैंप भी चर्चा में रहे.

वीकेंड ट्रिप का चलन

लंबी छुट्टियों का इंतजार करने के बजाय लोग छोटी‑छोटी वीकेंड ट्रिप पर निकलने लगे. इससे रिश्तों में तरोताजगी और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को सहारा मिला.

यह भी पढ़ें:  रात में सोने से पहले 2 इलायची खाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब और फायदे

Travel News In Hindi travel trends 2025 Year Ender 2025 viral travel trends
Advertisment