/newsnation/media/media_files/2025/12/05/year-ender-2025-disease-2025-12-05-14-07-50.jpg)
Year Ender 2025 Disease
Year Ender 2025: साल 2025 का आखिरी महीना शुरु हो गया है, लेकिन ये साल अच्छे के साथ-साथ काफी कुछ बुरी यादों के साथ निकल जाएगा. 2025 में कई ऐसी बीमारियां थी जिन्होंने सभी को दहला दिया और कई लोगों को जानें भी लीं. वह लोग जिन्होंने अपनों को खोया, उनके लिए यह साल बहुत बुरा गुजरा है. खासकर कोविड के बाद आने वाली हर बीमारी हमें हिलाकर रख देती हैं क्योंकि उस दौरान 47 लाख लोगों की मौत हुई थी और यह आंकडे WHO की रिपोर्ट पर आधारित हैं. ऐसी ही कुछ बीमारियां 2025 में भी देखने को मिलीं जिन्होंने विदेश सहित भारत के कई हिस्सों में तहलका मचा दिया और कई लोगों की जान भी चली गई. आज हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसी बीमारियों के बारे में बताने वाले हैं जो 2025 में फैली और बहुत चर्चित रहीं. साथ ही हम आपको इनके लक्षण के बारे में भी बताएंगे.
2025 में चुनौती बनकर खड़ी रही ये 5 बीमारियां
H5N1
भारत में साल 2025 में 2 लोगों की मौत हुई जिसमें एक बच्चा और एक वयस्क व्यक्ति था. उनमें इन्फलूएंजा ए (H5N1) वायरस से होने वाले दो घातक संक्रमणों की सूचना मिली. भले ही इससे मौतें कम हुईं लेकिन इसके लक्षण इतने आम थे कि हर किसी को डर था कि कहीं उन्हें भी H5N1 वायरस तो नहीं हो गया.
H5N1 वायरस के लक्षण
- तेज बुखार आना
- खांसी
- गले की खराश
- मांसपेशियों में दर्द
- कंजक्टिवाइटिस
- गैर-श्वसन लक्षण
- गंभीर सांस की बीमारी
एम-पोक्स का कहर
भारत सहित कई देशों में एम-पोक्स के कई मामले दिखे और जब WHO ने कहा कि एम-पॉक्स कई देशों में फैल रहा है और इस जानलेवा वायरस ने 14 सितंबर से 19 अक्तूबर तक यानी कि 6 हफ्तों में अफ्रीका में 17 लोगों की जान ले ली. 2023 में ही WHO ने दुनियाभर में Mpox संक्रमण के 85,000 से अधिक मामलों और 1,000 से अधिक मौतों की सूचना दी थी. साल 2022 में एम-पोक्स का पहला केस सामने आया था इसके बाद लगातार मरीजों के आंकडे़ बढ़ रहे थे.
एम-पोक्स के लक्षण
- बुखार आना
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- कमर दर्द
- थकान
- ठंड लगना
निपाह वायरस
साल 2025 में निपाह वायरस भी खूब चर्चा में रहा. ये वायरस मुख्य रूप से चमगादड़ और फल खाने से फैलने वाला वायरस है, लेकिन यह अन्य जानवरों से भी फैल सकता है. WHO के अनुसार, 'NiV संक्रमण एक चमगादड़ जनित जूनोटिक रोग है जो संक्रमित जानवरों (जैसे चमगादड़ या सूअर) या संक्रमित जानवरों के लार, मूत्र और मल से दूषित भोजन के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है. यह संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी सीधे फैल सकता है.
निपाह वायरस के लक्षण
- बुखार
- सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- गले में खराश
- चक्कर आना
डेंगू
साल 2025 में डेंगू से 2 मौतें हुई और 1136 मामले सामने आए. बता दें कि डेंगू मच्छरों से होने वाली बीमारी है जिसमें ऐसा बुखार होता है कि व्यक्ति का पूरा बदन टूट जाता है. यह फैलने वाली बीमारी नहीं है बल्कि एडीज इजिप्टी मच्छर से फैलती है. डेंगू में भी तेज और लगातार बना रहने वाला बुखार, सिरदर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, चकत्ते और थकान महसूस होती है. ये आम से दिखने वाले लक्षण अगर 3-4 दिन से दिख रहे हैं तो एक बार डॉक्टर के पास जाएं डेंगू का टेस्ट जरूर करवाएं.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी प्लास्टिक की बोतल में पी रहे हैं पानी तो हो जाएं सावधान, वरना सेहत पर पड़ सकता है असर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us