Year Ender 2024: Ruffles से लेकर Bold Neon तक, ट्रेंड में रहीं हसिनाओं की ये Bollywood style saree

Year Ender 2024 : इस साल Ruffles, Bold Neon से लेकर Tissue Silk की साड़ियां ट्रेंड में रहीं. बॉलीवुड की हसिनाओं (Bollywood style saree)का इन में साड़ियों में लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचाता रहा.

Year Ender 2024 : इस साल Ruffles, Bold Neon से लेकर Tissue Silk की साड़ियां ट्रेंड में रहीं. बॉलीवुड की हसिनाओं (Bollywood style saree)का इन में साड़ियों में लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचाता रहा.

author-image
Neha Singh
New Update
Bollywood style saree

Bollywood style saree

Year Ender 2024 : समय के साथ फैशन बदलता रहता है. 2024 में साड़ियों की बात करें तो इसमें भी कई वैरिएशन देखने को मिली. इस साल Ruffles, Bold Neon से लेकर Tissue Silk की साड़ियां ट्रेंड में रहीं. बॉलीवुड की हसिनाओं का इन में साड़ियों में लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचाता रहा. कांजीवरम, बनारसी, पोचमपल्ली, पटोला, बंधनी, मैसूर सिल्क, Uppada, गडवाल (Gadwal), पैठानी (Paithani), जामदानी (Jamdani) और Ikat सिल्क की साड़ियों में कारीगरों की मेहनत ने चार-चांद लगा दिया.इस साल पतली बॉर्डर वाली साड़ियां खूब पसंद की गईं. वहीं पेस्टल सिल्क साड़ियों में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. वहीं भारी बॉर्डर वाली और बोल्ड रंग की साडियों को इस बार पसंद नहीं किया गया. आइए देखते हैं इस साल ट्रेंड (Bollywood style saree)में रहीं साड़ियों के कुछ लुक्स.

Advertisment

बोल्ड नियॉन (Bold Neon)

WhatsApp Image 2024-12-24 at 1.03.53 PM (1)

अगर आप पारंपरिक पोशाक में modern टच देना चाहते हैं तो आपके लिए बोल्ड नियॉन (Bold Neon) साड़ी लुक अच्छा रहेगा. इसमें आप आकर्षक रंगों को आत्मविश्वास, स्टाइल और ग्लैमर का तड़का लगा सकते हैं. 

बॉर्डर लेस साड़ी

WhatsApp Image 2024-12-24 at 1.03.53 PM (2)

हैवी बॉर्डर साड़ियां इस बार आउटऑफ फेशन रहीं, इस बार बॉर्डरलेस साड़ी चलन में रहीं. अगर आपको भी ऐसा लुक पसंद हैं यहां से आइ़डिया ले सकती हैं. 

टिशू सिल्क साड़ी (Tissue Silk )

WhatsApp Image 2024-12-24 at 1.03.53 PM (3)

आप भी जाह्नवी कपूर की तरह टिशू सिल्क साड़ी किसी भी फंग्शन में कैरी कर सकती हैं. ये इस साल भी ट्रेंड में रहने वाली हैं. कई हसिनाओं को ये साड़ी पहने देखा गया.

पेस्टल सेक्विन साड़ी (Pastel sequin sarees)

WhatsApp Image 2024-12-24 at 1.03.54 PM

ईवनिंग पार्टी के लिए ये पेस्टल सेक्विन साड़ी काफी ट्रेडिंग रही. इसमें वेंडर, पुदीना हरा, ब्लश गुलाबी, हल्का पीला रंग सबसे ज्यादा पसंद किए गए. बॉलीवुड पार्टियों से लेकर फैशन शो तक, इन साड़ियों ने हर जगह अपनी जगह बनाई.

ऑर्गेना साड़ी (Organza sarees)

WhatsApp Image 2024-12-24 at 1.03.54 PM (1)

ऑर्गेना साड़ियां रेशम से बनी होती हैं. चमक के साथ हल्के वजन वाले कपड़े में बनाई जाती हैं. इसमें  फ्लोरल प्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है. ये इस साल खूब चलन में रहीं. 

रफल्स साड़ी (Ruffles)

WhatsApp Image 2024-12-24 at 1.03.54 PM (2)

स्टाइलिश लुक के लिए इस बार बॉलीवुड की हसिनाओं को रफल्स साड़ी (Ruffles) में देखा गया. ये आमतौर पर शिफॉन, जॉर्जेट या ऑर्गेना जैसी हल्के मैटेरियल से तैयार की जाती हैं.

पेस्टल सिल्क साड़ी (Pastel silk sarees)

WhatsApp Image 2024-12-24 at 1.03.54 PM (3)

सिल्क की साड़ियां हमेशा फैशन में रहती हैं. इस बार पेस्टल सिल्क साड़ी की सबसे ज्यादा डिमांड रही. पेस्टल रंग की रेशमी साड़ियां सभी स्किन टोन और  सभी body types की महिलाओं पर अच्छी लगती हैं. 

यह भी पढ़ें: Year ender 2024 : दीपिका-आलिया की तरह है छोटा फेस तो बनाएं ये 4 पॉपुलर और ट्रेडिंग Hairstyles

lifestyle News In Hindi Fashion Year Ender Year Ender 2024 Bollywood style saree PRIYANKA CHOPRA RUFFLE SAREE ANUSHKA SHARMA SAREE TAMANNAH BHATIA SAREE SAREE TRENDS IN 2024 BOLLYWOOD CELEBRITY SAREE TRENDS IN 2024 WHICH RULED THE YEAR
      
Advertisment