SuperHot दिखने के लिए पहनें सेलेब्स जैसे ब्लाउज, यहां देखें Latest blouse designs की फोटोज

Latest blouse designs: साड़ी चाहें कितनी भी प्लेन या हल्की हो उसका लुक तभी आता है जब उसके साथ Modern blouse कैरी किया जाए. आइए देखते और जानते हैं इसके बारे में.

Latest blouse designs: साड़ी चाहें कितनी भी प्लेन या हल्की हो उसका लुक तभी आता है जब उसके साथ Modern blouse कैरी किया जाए. आइए देखते और जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Latest blouse designs

Latest blouse designs

Latest blouse designs: शादी-पार्टी का सीजन चल रहा है. ऐसे में साड़ी से बेहतर कोई ऑप्शन हो ही नहीं सकता है. कोई भी फंग्शन हो साड़ी हमेशा  ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देती है. अगर आप भी साड़ी में HOT और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो सही ब्लाउज के साथ पेयर अप करना बेहद जरूरी है. क्योंकि साड़ी चाहें कितनी भी प्लेन या हल्की हो उसका लुक तभी आता है जब उसके साथ Modern blouse कैरी किया जाए. फैशन एक्सपर्ट गरिमा सारस्वत के बताए कुछ saree blouse trend में रहने वाले हैं. आइए देखते और जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

टर्टल नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

WhatsApp Image 2024-12-21 at 1.22.54 PM (2)

अगर आप क्लासी और सोफिस्टिकेटेड लुक के साथ HOT और ग्लैमरस चाहती हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट डिजाइन है. इस डिजाइन में गर्दन पूरी तरह कवर करता है. इसे आप  शिफॉन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. 

केप स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन

WhatsApp Image 2024-12-21 at 1.22.54 PM

अगर आप Deep Hot blouse designs बनवाना चाहती हैं तो ये डिजाइन ट्राय कर सकती हैं. केप स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन का कॉम्बिनेशन आपके लिए बेहतरीन विकल्प रहेगा. इसमें कंधों पर केप स्टाइल की स्लीव्स दी जाती हैं, जो आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक देती हैं. 

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

WhatsApp Image 2024-12-21 at 1.22.54 PM (1)

अगर आप Sexy blouse designs की तलाश में हैं तो आपके लिए प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन बेस्ट रहेगा. इसमें आपको ग्लैमरस और बोल्ड लुक मिलेगा. इसमें डीप फ्रंट नेकलाइन (Deep Hot blouse designs front) होती है.इवनिंग पार्टियों और रेड कार्पेट जैसे इवेंट्स के लिए परफेक्ट रहेगा. 

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

WhatsApp Image 2024-12-21 at 1.22.53 PM (1)

2025 में मिरर वर्क काफी चलन में रहेंगे. ये युवा लड़कियों में काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इसकी खासियत ये है कि यह हर तरह की साड़ी के साथ शानदार लगता है. इसे आप त्योहारों, शादियों या फिर कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले खरीद लें ये आउटफिट्स, मिलेगा सिलेब्स जैसा स्टाइलिश लुक

Sexy blouse designs Hot blouse designs latest Deep Hot blouse designs front What is the trend in saree blouse in India in 2025 Modern blouse designs Latest blouse designs celebrity look blouse designs
      
Advertisment