सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले खरीद लें ये आउटफिट्स, मिलेगा सिलेब्स जैसा स्टाइलिश लुक

Hill station vacation outfits: जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो दिमाग में सबसे पहले शॉपिंग का ख्याल आता है. हम जहां जाने वाले हैं वहां का पहले मौसम देखते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-12-17 at 4.48.27 PM (2)

Hill station vacation outfits: क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाला है. ऐसे में लोग जगह-जगह घूमने की  प्लानिंग बना रहे हैं. अगर आप भी सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने जाने वाले हैं तो अपने बैग में ये आउटफिट्स रखना न भूलें. अगर आपके ये आउटफिट्स नहीं हैं तो इसे जरूर खरीद लें. जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो दिमाग में सबसे पहले शॉपिंग का ख्याल आता है. हम जहां जाने वाले हैं वहां का पहले मौसम देखते हैं. इसके बाद अपने लिए कपड़े फाइनल करते हैं. कई बार बहुत सारे लोग एक्स्ट्रा कपड़े भी रखकर ले जाते हैं. अगर आप भी इस बार सर्दी में कहीं पहाड़ों पर जानें का प्लान कर रहे हैं, तो अपने बैग में इन आउटफिट्स को जरूर रखें. इससे आपका लुक ही अच्छा लगेगा. साथ ही, आपको ज्यादा कपड़ों के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

लॉन्ग कोट और बूट्स करें स्टाइल (Long coat and boots)

WhatsApp Image 2024-12-17 at 4.48.26 PM

अगर आप पहाड़ों पर घूमने जा रही हैं और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो लॉन्ग कोट और बूट्स जरूर स्टाइल करें. क्योंकि पहाड़ों के मौसम के हिसाब से लॉन्ग कोट बेस्ट ऑप्शन होता है. साथ ही, इसके साथ बूट्स स्टाइल करने के बाद अच्छे लगते हैं. कोट आप किसी भी कलर का खरीद सकती हैं. वहीं बूट्स आप ब्लैक खरीदें वो हर आउटफिट के साथ पहनने के बाद अच्छे लगते हैं. इस तरह के आउटफिट्स से पूरा लुक अच्छा दिखाई देता है.

जैकेट के साथ डेनिम करें स्टाइल (Jacket with denim)

WhatsApp Image 2024-12-17 at 4.48.27 PM (3)

अगर आप ठंड से बचना चाहती हैं और साथ ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो जैकेट के साथ स्टाइल डेनिम करें.ऐसा इसलिए क्योंकि जैकेट से आप ठंड से बची रहेंगी. साथ ही, आप पूरे लुक को अच्छे से क्रिएट कर पाएंगी. इसके साथ आप अंदर इनर या हाईनके पहन सकती हैं. इसके साथ आपको अलग से टोपी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे ही आपका पूरा लुक कंप्लीट हो जाएगा. साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी.

हुडी के साथ पैंट करें स्टाइल (Hoodie with pant)

WhatsApp Image 2024-12-17 at 4.48.27 PM (1)

घूमने के दौरान अगर आपको कमफर्टेबल होकर और ठंड से भी बचना चाहती हैं, तो ऐसे में आप हुडी के साथ पैंट को वियर कर सकती हैं. इस तरह का लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है. साथ ही, आउटफिट स्टाइल करने के बाद अच्छा दिखाई देता है. इसके साथ आप बूट्स को वियर करें. हेयर स्टाइल को सिंपल तरीके से क्रिएट करें. आपका पूरा लुक कंप्लीट हो जाएगा. साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सूट पहनने की हैं शौकीन तो Hania के लुक को करें रिक्रिएट, यहां देखें Pakistani suit ideas

winter wear mountain vacation outfits winter outfits for hills Hill station vacation outfits what to wear in mountains
      
Advertisment