/newsnation/media/media_files/2024/12/16/gwsVfnE96drClleGTVzs.jpeg)
Pakistani suit ideas from Hania Aamir
Pakistani suit ideas from Hania Aamir: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर आज किसी पहचान को मोहताज नहीं है. अपने मुल्क में ही नहीं बल्कि भारत समेत विदेश में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर उनका एक-एक लुक वायरल हो जाता है. उनकी दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है. जब हानिया सूट पहनती हैं तो बॉलीवुड की भी बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस भी उनके सामने फीकी पड़ जाती हैं. अगर आप भी पाकिस्तानी सूट पहनने की शौकीन हैं तो Hania के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. इन दिनों शादी-पार्टी का सीजन चल रहा है. ऐसे में हानिया की तरह सूट पहनकर आप सादगी के साथ में सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं.
पीला सूट
आप हानिया के इस पीले रंग के सूट के आइडिया को रिक्रिएट कर सकती हैं. इसकी स्लीव्स हो या फिर फ्लावर प्रिंट वाला दुपट्टा, दोनों का स्टाइल इसे खूबसूरत बना रहा है. खासकर, दुपट्टे के किनारों पर लगा रेड बॉर्डर और स्लीव्स में लगे थ्रेड पैटर्न. जिसे हसीना ने बड़े ही शानदार तरीके से स्टाइल किया. ये सभी सूट पाकिस्तान के फेमस डिजाइनर हुसैन रेहार के कलेक्शन का हिस्सा हैं.
ब्लैक सूट
शादी-पार्टी में पहनने के लिए आप हानिया की तरह ऐसा ब्लैक कलर का लॉन्ग कुर्ते के साथ शरारा पैंट्स कैरी कर सकती हैं. जहां कुर्ते की गोल नेकलाइन को थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से हाइलाइट किया गया है, तो बॉर्डर को भी हैवी लुक दिया. हालांकि, स्लीव्स और बैक पर दिए गए डिजाइन से इसे बाकी सूट से अलग लुक दिया, जो शानदार लगा. जिसे हसीना ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. ऐसे में रेड लिप्स के साथ चोटी बनाए हसीना बेहद प्यारी लगीं.
नीला सूट
सर्दियों के लिए आप हानिया का ऐसा ब्लू कलर का फुल स्लीव्स कुर्ता ले सकती हैं. इसकी नेकलाइन और बॉर्डर पर हैवी कढ़ाई की गई है, तो बाकी जगह बूटियों का डिजाइन है. वहीं, प्लाजो के बॉर्डर को भी पिंक से हाइलाइट किया. जिसके साथ उनका पिंक, रेड, ब्लू जैसे कलर से बना फूलों वाला दुपट्टा इसमें और ग्रेस ले आया. इसी तरह आप भी अपने सूट की स्लीव्स और सूट को हानिया जैसा लुक देकर स्टाइलिश बना सकती हैं.
ऑरेंज और ग्रीन कलर का सूट
हानिया के इस ग्रीन और ऑरेंज कलर के कुर्ते में भी आप खूबसूरत दिखेंगी. इसके साथ भी स्कर्ट जैसी लूज शरारा पैंट्स हैं. जिसकी नेकलाइन और फ्रंट पोर्शन को अलग-अलग रंगों की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से हाइलाइट किया है, तो प्लाजो का बॉर्डर भी शानदार लगा. लेकिन, इस लुक को यूनिक टच कुर्ते की स्लीव्स ने दिया. जिनमें धागों से ही लटकन बनाकर लगाई गई, तो कटआउट डिजाइन भी कमाल का लगा. जिसे ऑरेंज दुपट्टे के साथ स्टाइल करके हसीना ने और स्टनिंग बनाया.
यह भी पढ़ें: वेडिंग सीजन के लिए खरीदें ये अनारकली सूट, यहां देखिए टॉप 5 डिजाइन