/newsnation/media/media_files/2025/12/28/woolen-clothes-lint-removal-tips-2025-12-28-12-37-00.jpg)
Woolen Clothes Lint Removal Tips
Woolen Clothes Lint Removal Tips: सर्दियों का मौसम आते ही एक आम समस्या लगभग हर किसी को परेशान करने लगती है, ऊनी और गर्म कपड़ों में रोएं (लिंट) का आ जाना. रोएं लग जाने से कपड़े देखने में पुराने और खराब लगने लगते हैं, चाहे वो नए ही क्यों न हों. यह सर्दियों की सबसे आम समस्याओं में से एक है. कपड़ों में रोएं आने का सबसे बड़ा कारण ऊनी कपड़े पहनकर बिस्तर पर सो जाना या कपड़ों को धोने और सुखाने के दौरान उनके रेशों का आपस में या शरीर से रगड़ खाना होता है. इससे कपड़े के ढीले रेशे आपस में जुड़कर छोटे-छोटे गुच्छे बना लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने ऊनी कपड़ों में रोएं आने से परेशान हैं, तो नीचे दिए गए आसान और असरदार उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं.
-कपड़ों से रोएं हटाने के असरदार उपाय-
1. सफेद सिरके का इस्तेमाल करें
सफेद सिरका (वाइट विनेगर) ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने में काफी मददगार होता है. कपड़े धोने के बाद आधी बाल्टी पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका मिलाएं और उसमें कपड़ों को कुछ देर के लिए भिगो दें. इससे कपड़ों के रेशे नरम हो जाते हैं और रोएं आसानी से निकल जाते हैं.
2. शेविंग रेजर का सहारा लें
ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए शेविंग रेजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. जैसे आप दाढ़ी बनाते समय रेजर चलाते हैं, उसी तरह कपड़े की सतह पर हल्के हाथों से रेजर चलाएं. ध्यान रखें कि दबाव बहुत हल्का हो, ताकि कपड़ा कटे या फटे नहीं.
3. हेयर ड्रायर का उपयोग करें
हेयर ड्रायर सिर्फ बालों के लिए ही नहीं, बल्कि कपड़ों से रोएं हटाने के लिए भी उपयोगी है. ड्रायर को कूलिंग मोड पर सेट करें और जहां-जहां रोएं हैं, वहां हवा दें. इससे रोएं ढीले होकर हट जाते हैं.
4. लिंट रिमूवर मशीन का प्रयोग करें
अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते, तो बाजार में सस्ती कीमत पर मिलने वाली लिंट रिमूवर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से बिना ज्यादा प्रयास के कपड़ों से रोएं आसानी से हटाए जा सकते हैं.
5. कपड़े धोते समय सावधानी बरतें
ऊनी कपड़ों को रोएं से बचाने के लिए उन्हें धोते या साफ करते समय हल्के हाथों का इस्तेमाल करें. कपड़ों को जोर से रगड़ने या हार्ड ब्रश का प्रयोग करने से बचें, क्योंकि इससे रोएं और ज्यादा बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़े: Kidney Disease: सर्दियों की इन 3 खराब आदतों से डैमेज होती है किडनी, जानें लक्षण और बचाव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us